उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के जगन्नाथपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव के पास नहर के किनारे एक लड़की की सिर कटी लाश मिली, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
जगन्नाथपुर गांव के निवासियों ने शुक्रवार सुबह जब नहर किनारे एक शव देखा तो उनके होश उड़ गए. शव का सिर गायब था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.
लड़की की सिर कटी लाश मिलने से मचा हड़कंप
घटनास्थल पर पहुंचे नानपारा क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार यह हत्या का मामला लगता है. लड़की की उम्र करीब 20 साल के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच जारी है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
लड़की की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है और शव के सिर को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.