उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) के एक जवान ने दोस्ती की आड़ में अपने ही दोस्त की दिव्यांग पत्नी को हवस का शिकार बना डाला. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, यह घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. पीड़िता एक दिव्यांग महिला है, जो अपने पति के साथ रहती है और सैनी बस स्टैंड पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती है. वहीं, आरोपी पीआरडी जवान भी उसी इलाके का रहने वाला है और अक्सर बस स्टैंड पर आता-जाता रहता था.
ये भी पढ़ें- UP: 5 वर्षीय मासूम का अपहरण, रेप और हत्या... पुलिस से मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने पहले उसके पति से दोस्ती की और फिर उसे जमकर शराब पिलाई. जब पीड़िता का पति नशे में धुत हो गया, तो आरोपी ने उसकी पत्नी को इलाज कराने के बहाने एक निजी अस्पताल ले गया. वहां उसने महिला को बिस्तर से बांधकर जबरन दुष्कर्म किया. यही नहीं आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया और धमकी दी कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वह वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.
आरोपी और पीड़िता के पति के बीच जमकर मारपीट
आरोपी की गिरफ्त से छूटने के बाद पीड़िता घर पहुंची और पूरी घटना अपने पति को बताई. यह सुनकर पति के होश उड़ गए. वह तुरंत आरोपी के पास पहुंचा और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. घटना की सूचना पाकर सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीआरडी जवान को हिरासत में ले लिया. पीड़िता ने न केवल थाने में शिकायत दर्ज कराई, बल्कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई और एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.
पुलिस की कार्रवाई और अधिकारी का बयान
इस मामले में कौशांबी पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मारपीट का दृश्य दिख रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है और पुलिस ने तत्काल इंस्पेक्टर को मौके पर भेज दिया है. जैसे ही जांच पूरी होगी, साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.