उत्तर प्रदेश के भदोही में 17 साल की नाबालिग का पहले किडनैप किया गया. फिर उसके साथ 10 दिन तक रेप किया गया. पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया है. साथ ही 30 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 18 दिसंबर को लड़की घर से कॉलेज के लिए निकली थी.
लेकिन वो फिर घर नहीं लौटी. बेटी घर नहीं लौटी तो घर वाले परेशान हो गए. उन्होंने उसे कॉल करने की कोशिश की. लेकिन फोन स्विच ऑफ था. परिवार वालों ने उसे काफी जगह तलाशा. जब उसका कहीं से भी कोई पता नहीं लगा तो लड़की का भाई थाने पहुंचा. उसने 19 दिसंबर को थाने में बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने लड़की तलाश शुरू की. फिर पुलिस को कहीं से जानकारी मिली कि लड़की को अंतिम बार राजेश दुबे नामक शख्स के साथ देखा गया था. पुलिस को फिर जांच के दौरान पता चला कि लड़की प्रयागराज में है. उन्होंने वहां मांडा इलाके में स्थित एक घर से लड़की को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपी राजेश दुबे को गिरफ्तार कर लिया. लड़की का मेडिकल करवाया गया तो उससे रेप की पुष्टि हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.
बच्ची से अधेड़ उम्र के शख्स ने किया रेप
दो दिन पहले अलीगढ़ में एक नाबालिग बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया था. यहां एक अधेड़ शख्स ने बच्ची को पैसों का लालच देकर उसे घर बुलाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची जब बदहवास हालत में घर पहुंची तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई. तुरंत ही स्थानीय थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई गई. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी अरेस्ट किया. बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित बच्ची और आरोपी दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. पुलिस इस मामले को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही है.