scorecardresearch
 

भदोही: खुद को SOG बताकर सिपाही ने कारोबारी से वसूले 2.30 लाख, Google Pay पर मंगवाए रुपये, हुआ गिरफ्तार

भदोही में पुलिस ने एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने एक कारोबारी को डरा-धमका कर करीब ढाई लाख वसूल लिए. ये रकम उसने ऑनलाइन गूगल पे के जरिए ली थी.

Advertisement
X
भदोही के सुरियावां थाने का मामला
भदोही के सुरियावां थाने का मामला

यूपी के भदोही में पुलिस ने एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने एक कारोबारी को डरा-धमका कर करीब ढाई लाख वसूल लिए. ये रकम उसने ऑनलाइन गूगल पे के जरिए ली थी. फिलहाल, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. इस घटना से महकमे में हड़कंप मच गया. क्योंकि, हाल ही में ट्रकों से वसूली के चलते बलिया में दर्जनों पुलिसवालों पर एक्शन हुआ था. 
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप ने एक शख्स को पकड़कर उसे जेल भेजने की धमकी दी थी. फिर छोड़ने की एवज में रिश्वत की डिमांड की थी. डरा धमका कर उस शख्स से 2.30 लाख रुपये वसूल लिए. मामले की शिकायत के बाद अधिकारी ने जांच के आदेश दिए. जांच में प्रथम दृष्ट्या मामला सही पाया गया. 

Advertisement

कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप भदोही जिले के सुरियावां थाने पर तैनात था. बीते 25 अप्रैल को उसने वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास से मैनपुरी के रहने वाले गिरीश को पकड़कर उसे गंभीर मामलों में जेल भेजने की धमकी दी थी. फिर उसे डरा-धमका कर अपने एक परिचित के गूगल पे पर दो लाख 30 लाख रुपये वसूल लिए. 

पीड़ित गिरीश की पत्नी ने इस पूरे मामले की आईजीआरएस पर शिकायत की. शिकायत पर जांच हुई जिसमें मामला सही पाए जाने पर आरोपी हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र प्रताप पर धारा-420 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल कांस्टेबल पर विभागीय एक्शन भी लिया जाएगा. 

सूत्रों की माने तो आरोपी हेड कॉन्स्टेबल (सिपाही) ने अपने कुछ साथियों संग मिलकर पीड़ित गिरीश को उठाया था. उसने खुद को एसओजी का ऑफिसर बताया. फिर गिरीश को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. छोड़ने की एवज में मोटी रकम वसूल ली. शुरू में स्थानीय पुलिस अधिकारी मामले को दबाए रहे, लेकिन जब पीड़ित की ओर से मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई तो जांच करवाई गई. 

(भदोही से महेश जायसवाल की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement