scorecardresearch
 

घर में घुसकर बिजली काटने और महिला से छेड़छाड़ का आरोप, बिजली विभाग के 8 कर्मचारियों पर FIR

भदोही जिले में बिजली विभाग के आठ कर्मचारियों के खिलाफ एक महिला से छेड़छाड़, घर में तोड़फोड़ और फर्जी बिजली बिल जारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

भदोही जिले में बिजली विभाग के आठ कर्मचारियों के खिलाफ एक महिला से छेड़छाड़, घर में तोड़फोड़ और फर्जी बिजली बिल जारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इनमें एक उपखंड अधिकारी (SDO) और एक जूनियर इंजीनियर (JE) भी शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक (SP) अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि औराई क्षेत्र के घोसिया नगर निवासी साजिद अली (44) ने 22 जुलाई 2024 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में याचिका दायर की थी.

Advertisement

मंगलवार को सुनवाई के बाद CJM सबीहा खातून ने SDO दीपक पटेल, JE मनीष सिंह और अन्य कर्मचारियों धर्मेंद्र, सुमित पटेल, मनोज कुमार, बलमीत, मनोज राय और अजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया. 

क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, साजिद अली ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 10 दिसंबर 2019 को इन कर्मचारियों ने दुकान का बिजली कनेक्शन देने के लिए 7,500 रुपये लिए थे, लेकिन मीटर नहीं लगाया. बाद में, 24 दिसंबर 2020 को उन पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कर दिया गया और 1,32,470 रुपये का भारी-भरकम बिल भेज दिया गया. शिकायत के अनुसार, उसी दिन बिजली विभाग के अधिकारी दीपक, सुमित और मनीष उनके घर जबरन घुसे, बिजली काटने लगे, उनकी पत्नी से छेड़छाड़ की और घर में तोड़फोड़ की.

साजिद का कहना है कि जब उनकी पत्नी ने शोर मचाया तो मोहल्ले की महिलाएं इकट्ठा हो गईं और उसे बचाया. पुलिस ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, छेड़छाड़ और धमकी देने जैसी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement