scorecardresearch
 

भदोही: पिता ने जुड़वा बेटियों को दूध में जहर देकर मार डाला, फिर खुद लगाई फांसी; एक हफ्ते से लापता थी पत्नी

भदोही जिले में एक पिता ने अपनी दो जुड़वां बेटियों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे दोनों मासूमों की मौत हो गई. बेटियों को मारने के बाद पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी कई दिन से लापता है, वह घर के जेवरात भी अपने साथ ले गई है.

Advertisement
X
घटनास्थल पहुंची भदोही पुलिस
घटनास्थल पहुंची भदोही पुलिस

यूपी के भदोही जिले में एक पिता ने अपनी दो जुड़वां बेटियों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे दोनों मासूमों की मौत हो गई. बेटियों को मारने के बाद पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी कई दिन से लापता है, वह घर के जेवरात भी अपने साथ ले गई है. आशंका है कि इसी से क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया है. वहीं, इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.  

Advertisement

पूरी घटना भदोही के औराई थाना क्षेत्र के ग्राम वेजवा की है, जहां आज सुबह 27 वर्षीय ओम प्रकाश यादव का फांसी के फंदे से पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद जानकारी हुई कि ओमप्रकाश की 14 माह की दो जुड़वां बेटियों का भी शव घर में पड़ा है. 

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की तो पता चला कि ओम प्रकाश ने अपने दोनों बेटियों को दूध में जहरीला पदार्थ मिलकर पिला दिया था, जिससे दोनों की मौत हो गई. इसके बाद ओम प्रकाश ने साड़ी के फंदे से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

जांच में सामने आया कि मृतक ओम प्रकाश की पत्नी पिछले पांच दिनों से लापता है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पत्नी के चले जाने से क्षुब्ध होकर ओम प्रकाश ने यह खौफनाक कदम उठाया है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि पत्नी के कहीं चले जाने की शिकायत औराई थाने में 19 नवंबर को दर्ज कराई गई थी लेकिन मुकदमा 21 नवंबर को दर्ज किया गया. पुलिस ने पहले मामले को गंभीरता से नहीं लिया. 

Advertisement

जबकि, पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है. ओम प्रकाश के पत्नी की गुमशुदगी का भी मामला 21 नवंबर को दर्ज है. उसमें भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्ट्या मामला गृह क्लेश का लग रहा है.    

Live TV

Advertisement
Advertisement