उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) में एक हिस्ट्रीशीटर (History-sheeter) का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के सिर पर चोट है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (postmortem) के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र के नगर पालिका वार्ड दो का है. यहां कुएं से दुर्गंध आने पर लोगों ने झांककर देखा तो उसमें डेडबॉडी पड़ी हुई थी. इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. मृतक की शिनाख्त हंडिया थाना क्षेत्र के रहने वाले सनी उर्फ सनी देयोल के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: Alwar: पति की मौत के बाद प्रेमी के साथ लिविंग में रह रही थी महिला, कुएं में दो बच्चों के साथ पड़ा मिला शव
पुलिस ने बताया कि सनी पर एक दर्जन से अधिक केस हंडिया थाने में दर्ज हैं. वह चोरी के मामले में जेल भेजा गया था. वह दो तीन दिन से लापता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा.
घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधिकारी?
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया की थाना गोपीगंज क्षेत्र में कुएं से 32 वर्षीय युवक का शव मिला है. उसकी पहचान सनी नाम के युवक के रूप में हुई है. यह प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र का निवासी है. उस पर दस-पंद्रह केस दर्ज है. पता चला है कि वह तीन चार दिन पहले अपने दोस्तों के साथ निकला था, तभी से लापता हो गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता लगेगा कि मौत कैसे हुई है. (रिपोर्टः महेश जायसवाल)