भदोही जिले में पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर एक युवक ने पहले जहर खाया. फिर फांसी लगाकर जान दे दी. सुसाइड से पहले युवक ने किसी तरह का कई टेबलेट एक साथ खाने का वीडियो बनाते हुए पत्नी और ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाए. युवक ने पत्नी और ससुराल वालों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया और सरकार से न्याय की गुहार लगाई.
मिली जानकारी के अनुसार घटना औराई कोतवाली क्षेत्र के बभनौटी का है. यहां 28 वर्षीय संजीव का कमरे में फंदे से लटकता हुआ शव मिला. मृतक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ, जो आत्महत्या से पहले मृतक ने बनाया है. वायरल वीडियो में मृतक ने पत्नी और ससुराल के लोगों पर प्रताड़ित करने और पूरे परिवार को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कई टेबलेट एक साथ खा फलिया.
टेबलेट खाने के बाद वीडियो में युवक सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. इसे लेकर मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.
एडिशनल एसपी, भदोही तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना औराई के बभनौटी में सूचना मिली कि संजीव कुमार दुबे ने फांसी लगा ली है. उसको परिजनों भदोही स्थित राजकीय चिकित्सालय ले गए. वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मामले के संबंध में मृतक के पिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई. तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.