उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में नौकरानी की आत्महत्या के मामले में फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक जाहिद बेग (Zahid Beg) ने भदोही कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. जाहिद बेग की गिरफ्तारी से पहले उनके बेटे जईम बेग को पुलिस ने इसी मामले में गिरफ्तार किया था. जईम को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था.
बता दें कि ये घटना 9 सितंबर की है, जब जाहिद बेग के घर में काम करने वाली लड़की का शव फांसी से लटका मिला था. इस मामले में पुलिस ने जाहिद बेग, उनकी पत्नी और उनके बेटे जईम बेग के खिलाफ बालश्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया था.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग के घर से नाबालिग बरामद, एक दिन पहले फंदे पर लटकी मिली थी लड़की की लाश
जांच के दौरान पुलिस ने एक और नाबालिग लड़की को उनके घर से मुक्त कराया था, जिसने बयान दिया था कि वह घरेलू काम से परेशान थी और वहां से जाना चाहती थी, क्योंकि विधायक और उनकी पत्नी उसके साथ गलत व्यवहार करते थे. पुलिस ने विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की, जिसके बाद आखिरकार जाहिद बेग ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
सरेंडर करने के बाद क्या बोले जाहिद बेग?
सरेंडर करने के बाद जाहिद बेग ने कहा कि मुझे पीटा गया है. किसके इशारे पर ये किया जा रहा है, क्यों किया जा रहा है, मुझे इस बात का पता नहीं है. इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि विधायक के बेटे जईम बेग के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की गई. जाहिद बेग के सरेंडर से पहले पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत थी.