भदोही के ज्ञानपुर विधानसभा के बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र को 15 साल पुराने एक मामले में सजा सुनाई गई. उन्हें एक महीने की जेल और 200 रुपये का अर्थदंड की सजा दी गई है. वैसे विजय मिश्र पर कई मामले चल रहे हैं और वह फिलहाल आगरा सेंट्रल जेल में बंद हैं.
मिली जानकारी के अनुसार भदोही के एमपी-एमएलए कोर्ट ने ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को एक महीने साधारण कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 200 रुपये का जुर्माना लगाया है. अर्थदंड नहीं देने पर 5 दिन की अतिरिक्त सजा का आदेश दिया है. बाहुबली पूर्व विधायक को यह सजा 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ दर्ज एक मुकदमें में सुनाई गई है.
आगरा सेंट्रल जेल में बंद हैं बाहुबली विधायक
विजय मिश्रा एक बाहुबली नेता के तौर पर जाने जाते हैं. जेल के अंदर रहने पर भी उनका वही रुतबा कायम है. हालांकि, वर्तमान राज्य सरकार ने उनके साम्राज्य को हिलाकर रख दिया है. उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उन पर दुष्कर्म, हत्या, संपत्ति हड़पने सहित कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं.
विजय मिश्रा पर दूसरे मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई है कार्रवाई
मार्च में विजय मिश्रा पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान उनकी दिल्ली और प्रयागराज स्थित 113 करोड़ की संपत्ति कुर्क किया गया था. उन पर अपने गैंग के माध्यम से आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से अपने परिवार के नाम संपत्तियां खरीदने का आरोप था. इसी को लेकर कार्रवाई की गई थी.