उत्तर प्रदेश के भदोही से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने लोन के पांच लाख रुपये चुकाने से बचने के लिए खुद के अपहरण की फर्जी कहानी रच डाली और अपने परिवार के लोगों को झूठी सूचना दी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच में युवक को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि इलाके के चौरी थाना के भाला में रहने वाला प्रदीप चौहान बैंक मित्र है. वह 7 मार्च को वाराणसी गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों को प्रदीप के व्हाट्सएप से मैसेज मिला की उसका अपहरण हो गया है और इसके लिए रुपये की भी डिमांड की गई.
'दूसरी सिम लेकर किया परिजनों को मैसेज'
एसपी भदोही अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि युवक ने पूछताछ में खुलासा किया बैंक मित्र प्रदीप पर फाइनेंस कंपनी से पांच लाख का लोन है और लोन ना चुकाना पड़े, इसके लिए उसने अपने ही अपहरण की कहानी बना डाली. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जांच में जुटी क्राइम ब्रांच और थाने की पुलिस टीम ने बनारस रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इससे पता चला कि युवक ट्रेन से उतर कर एक मोबाइल की दुकान पर गया और वहां से दूसरा सिम कार्ड लेकर उसके इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए अपने परिजनों को खुद के अपहरण होने की झूठी जानकारी दी.
इसके बाद वह यहां से पुणे चला गया. जांच में जुटी पुलिस को मोबाइल नंबर का लोकेशन पुणे मिला, जहां पहुंची पुलिस ने बैंक मित्र को अपने साथ ले आई और झूठी सूचना देकर परिजन और पुलिस को परेशान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया.