scorecardresearch
 

'बयानों से आहत होकर चलाई थी गोली...', भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले शूटर्स का कुबूलनामा

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून को देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. इस वारदात को अंजाम देने वाले शूटर्स को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान शूटर्स ने आजाद पर हमला करने की वजह बताई है. साथ ही ये बात भी पता चली है कि हरियाणा में करनाल के रहने वाले एक शूटर की कार से सभी वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे.

Advertisement
X
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो).
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (फाइल फोटो).

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. बीते दिन पुलिस ने इस हमले को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों के हरियाणा के अंबाला से अरेस्ट किया था. उन्होंने पूछताछ में बताया है कि चंद्रशेखर आजाद के बयानों से आहत होकर गोली चलाई थी. ये बात भी पता चली है कि हरियाणा में करनाल के रहने वाले विकास की स्विफ्ट कार से शूटर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे.

Advertisement

ये बात भी सामने आई है कि चंद्रशेखर पर हमला करने वाले शूटर्स अंबाला कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में थे. पकड़े गए 4 हमलावरों में तीन देवबंद के रणखंडी के रहने वाले हैं. इनकी पहचान प्रशांत, विकास और लविश के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य शूटर विकास हरियाणा का रहने वाला है.

शहजादपुर से गिरफ्तार किए गए शूटर्स

आरोपियों को एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस ने अंबाला के शहजादपुर के अग्रवाल ढाबा से गिरफ्तार किया था. इसके बाद चारों को शनिवार सुबह अंबाला की शहजादपुर पुलिस ने यूपी पुलिस को सौंपा. बताया जा रहा है कि सहरानपुर पुलिस को शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि सभी शूटर्स ने हरियाणा की सीमा में प्रवेश किया और यमुनानगर से होते हुए अंबाला पहुंचे थे. इसी इनपुट पर टीम पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपियों को धर दबोचा.

Advertisement

भीम आर्मी चीफ ने खुद बताई थी आपबीती

हमले के बाद अस्पताल में भर्ती किए गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को 29 जून को डिस्चार्ज किया गया था. भीम आर्मी चीफ ने खुद पर हमले की पूरी कहानी बयां की थी. उन्होंने कहा था, "मैं दिल्ली से वापस आ रहा था. वहां एक साथी कार्यकर्ता की माताजी की मौत हो गई थी. इसके बाद मुझे एक संत की मौत होने पर उनके अंतिम दर्शन में जाना था". 

कहा, "देवबंद में जिस समय मुझ पर हमला हुआ, मैं अपनी कार में फोन चला रहा था. अचानक गोली चली और शीशे से टकराई. इससे शीशा टूट गया. मुश्किल से 20 सेकेंड के अंदर 3 से 4 गोली चलीं. जिस गाड़ी से गोली चल रही थीं, वह मुझसे पीछे चल रही थी".

ये भी पढ़ें- राजस्थान पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, बोले- अपने समाज के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार
 

आजाद पर हमले को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद मेरे मित्र हैं. सरकार उन्हें पूरी सुरक्षा देगी. उनके हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार हर हालात में अपराधी की पहचान करने और उसे दंडित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

इसलिए हम पर हमले हो रहे हैं- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

वहीं, शनिवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद एंबुलेंस से राजस्थान के भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सामाजिक न्याय सम्मेलन में भाग लिया और सभा को संबोधित किया. ये सम्मेलन चंद्रशेखर पर हुए हमले के विरोध में कराया गया था. इसमें भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए. सभा को संबोधित करते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि हम विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं. इसलिए हम पर हमले हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भीम आर्मी, पश्चिम यूपी की दलित सियासत... कैसे बड़े दलों के साथ मंच साझा कर चंद्रशेखर ने राजनीति में बनाई जगह
 

चंद्रशेखर ने कहा कि अपने समाज के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं. अब समय आ गया है. चुनाव होने वाले हैं और कुछ दिन बाद जयपुर में हमारी एक विशाल जनसभा होगी. चुनाव में हम सभी को मिलकर नेताओं को सबक सिखाना है. आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा.

 

Advertisement
Advertisement