scorecardresearch
 

मौत के 50 दिन के बाद भी नहीं मिला आकांक्षा दुबे को न्याय, किन्नर समाज आया आगे

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के 50 दिन बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है. गुलिस्ता एकता किन्नर ट्रस्ट की दर्जनों किन्नरों के साथ मृतक आकांक्षा की मां मधु दुबे न्याय की गुहार लगाने वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंची. मधु का आरोप है कि अब तक उनका 164 के तहत बयान दर्ज नहीं हुआ है और न ही उनकी बेटी की बिसरा रिपोर्ट सामने आई है.

Advertisement
X
आकांक्षा दुबे (फाइल- फोटो)
आकांक्षा दुबे (फाइल- फोटो)

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत का मामला अब तक नहीं सुलझ पाया है. ऐसे में किन्नर समाज ने अपनी नाराजगी जताई है और अपर पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में पुलिस ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके सहयोगी संजय सिंह को आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया है.

Advertisement

मगर, आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे का कहना है कि बेटी की मौत के अन्य गुनहागार खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. आकांक्षा करीब 50 दिन पहले होटल के कमरे में संदिग्ध हालात में मृत पाई गई थीं. 

बता दें, गुलिस्ता एकता किन्नर ट्रस्ट की दर्जनों किन्नरों के साथ मृतक आकांक्षा की मां मधु दुबे न्याय की गुहार लगाने के लिए वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंची. पुलिस कमिश्नर के न रहने पर किन्नरों ने आकांक्षा दुबे की मां के साथ अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष सिंह के दफ्तर पहुंची और उनको ज्ञापन सौंपा.

आकांक्षा दुबे को न्याय दिलाने किन्नर समाज सामने आया  

मधु दुबे का आरोप है कि अब तक उनका 164 के तहत बयान दर्ज नहीं हुआ है. साथ ही उनकी बेटी की बिसरा रिपोर्ट भी सामने नहीं आई है. समर सिंह और संजय सिंह जेल में हैं, लेकिन उनका साथ देने वाले सभी आरोपी खुलआम घूम रहे हैं.

Advertisement

वहीं, किन्नर सलमान ने बताया कि उनसे मधु दुबे का दुख देखा नहीं गया. लिहाजा, सभी किन्नरों ने मधु दुबे का साथ देने की ठानी है. 

समर सिंह ने जमानत की अर्जी लगाई 

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में वाराणसी की जिला जेल में बंद गायक समर सिंह उर्फ समरजीत सिंह के जमानत प्रार्थना पत्र पर 17 मई को सुनवाई होनी है. 26 अप्रैल को समर सिंह की तरफ से जमानत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया था. 

समर और संजय पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

आकांक्षा दुबे बीते 26 मार्च को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में मृत मिली थीं. आकांक्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह को 6 अप्रैल की देर रात गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था. 8 अप्रैल को उसे न्यायिक हिरासत में वाराणसी की जिला जेल में भेजा गया था. 

Advertisement
Advertisement