scorecardresearch
 

यूपी: बलरामपुर में बड़ा हादसा, भीषण टक्कर में चकनाचूर हुई कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि यहां एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
यूपी के बलरामपुर में हादसा.
यूपी के बलरामपुर में हादसा.

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में भीषण हादसा हुआ है. यहां एक कार हादसे का शिकार हो गई. जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. हादसे का शिकार हुआ परिवार देवरिया जिले का रहने वाला है. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 2 बजे बलरामपुर से बस्ती की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार हादसे का शिकार हो गई. हादसा इतना वीभत्स था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. कार में पति-पत्नी के अलावा एक युवक व तीन बच्चे सवार थे. यह परिवार देवरिया जिले के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बंकुल गांव का था.

कार की टक्कर जिस वाहन से टक्कर हुई है, अभी उसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश में तीन टीमें बना दी हैं. वाहन की खोजबीन की जा रही है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

नैनीताल से देवरिया जा रहा परिवार

Advertisement

बलरामपुर में घटनास्थल पर पहुंचे मृतक सोनू शाह के पिता पारस शाह ने बताया कि उनका बेटा सोनू नैनीताल के लाल कुआं में बिरला सेंचुरी पेपर मिल में काम करता था. वह परिवार के साथ देवरिया मिलने आ रहा था. उसी दौरान हादसा हो गया. मृतकों में सोनू शाह के अलावा उसकी पत्नी सुजावती देवी, भाई रवि शाह, बहन खुशी, बेटी रितिका व बेटा दिव्यांशु शामिल है.

Advertisement
Advertisement