scorecardresearch
 

लखनऊ में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, 31 घरों में पकड़ी गई बिजली चोरी

उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग ने पुराने लखनऊ में चेकिंग अभियान चलाकर 31 घरों में बिजली चोरी पकड़ी. बालाघाट, चौपटिया, राधाग्राम, हनुमान सेतु और अन्य इलाकों में अवैध कनेक्शन काटे गए. कुल 51 किलोवाट लोड पकड़ा गया और 30 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ. मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने सख्त कार्रवाई और नियमित अभियान जारी रखने की बात कही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग ने पुराने लखनऊ में बड़े पैमाने पर बिजली चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 31 घरों में बिजली चोरी का मामला सामने आया. यह अभियान बालाघाट, चौपटिया, राधाग्राम, हनुमान सेतु, मेडिकल कॉलेज और मेहताबबाग जैसे क्षेत्रों में संचालित किया गया. अभियान के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कई घरों में हीटर और ब्लोअर जैसे उपकरणों का उपयोग हो रहा था, जिससे बिजली की अत्यधिक खपत हो रही थी.

Advertisement

दरअसल, अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सभी अवैध कनेक्शनों को पोल से काट दिया. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कनेक्शन वापस जोड़ने का दबाव डालने लगे, लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने सख्ती दिखाते हुए उनकी बात अनसुनी कर दी.

ये भी पढ़ें- संभल सांसद बर्क के घर की काटी गई बिजली सप्लाई... जीरो मीटर रीडिंग के बाद एक्शन में प्रशासन

लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस अभियान में कुल 51 किलोवाट लोड की बिजली चोरी पकड़ी गई है. उन्होंने बताया कि बिजली चोरी में लिप्त 30 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई का उद्देश्य न केवल बिजली चोरी रोकना था, बल्कि लोगों को वैध तरीके से बिजली उपयोग करने के प्रति जागरूक करना भी है. बिजली विभाग ने साफ किया है कि इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे और अवैध कनेक्शन लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिजटी कटी, एक करोड़ 91 लाख का जुर्माना, पिता पर भी FIR... बिजली मीटर केस में संभल सांसद बर्क पर अब-तक क्या एक्शन हुए

Live TV

Advertisement
Advertisement