scorecardresearch
 

जौनपुर ज्वेलर हत्याकांड में बड़ा एक्शन, SHO समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहगंज बाजार में 23 दिसंबर की शाम 5:30 बजे ज्वेलर उमेश कुमार सेठ दुकान बंद करके घर जा रहे थे. इस दौरान लूट के इरादे से बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अब ज्वेलर हत्याकांड में एसपी ने एसएचओ (SHO) समेत 4 पुलिसकर्मियों सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ज्वेलर हत्याकांड में एसपी ने एसएचओ (SHO) समेत 4 पुलिसकर्मियों सस्पेंड कर दिया है. एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सात टीमों का गठन कर मामले के खुलासा करने के लिए कहा है. पुलिस ने रविवार देर रात ज्वेलर उमेश कुमार सेठ के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. 

Advertisement

दरअसल, बक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहगंज बाजार में 23 दिसंबर की शाम 5:30 बजे ज्वेलर उमेश कुमार सेठ दुकान बंद करके घर जा रहे थे. इस दौरान लूट के इरादे से बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने जौनपुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित फतेहगंज बाजार में जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. 

हत्याकांड के लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार

इसके बाद लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय भेज दिया. खबर मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए. पूर्व सांसद ने इस हत्याकांड के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पूर्व इसके भाई की हत्या करके दुर्घटना का रूप दे दिया गया था, उस घटना की भी जांच होनी चाहिए.

Advertisement

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिले भर के तेज तर्रार थानेदारों और पुलिस इंस्पेक्टर की सात टीमें बनाकर बदमाशों की गिरफ्तारी और मामले की खुलासे के लिए लगा दिया है. घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हो सका है. प्रथम दृष्टया में लापरवाही मानते हुए बक्सा के थाना अध्यक्ष विवेक तिवारी, एक उपनिरीक्षक और दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

रिपोर्ट- राज कुमार सिंह
Live TV

Advertisement
Advertisement