उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में घूसखोरी के आरोपों के चलते बड़ी कार्रवाई की गई है. बाराबंकी के डिप्टी सीएमओ राजीव दीक्षित को घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि उन्होंने एक डायग्नोस्टिक सेंटर के लाइसेंस जारी करने के बदले रिश्वत मांगी थी. इस मामले में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश जारी किए.
इसके अलावा, अंबेडकरनगर के बेवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के डॉक्टर इंद्रेश यादव को भी सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवधेश कुमार यादव के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. यह कार्रवाई तब हुई जब सीडीओ और एसडीएम की संयुक्त जांच में राजीव दीक्षित को दोषी पाया गया.
यह भी पढ़ें: 'आगरा की घटना के साथ लखनऊ का गेस्ट हाउस कांड भी याद करें', सपा सांसद रामजीलाल सुमन मामले में मायावती का अखिलेश पर तंज
जांच में यह भी सामने आया कि डॉक्टर इंद्रेश यादव की कार्यशैली में भी गंभीर अनियमितताएं थीं. यह कार्रवाई सीडीओ और एसडीएम की जांच के बाद हुई है, जिसमें राजीव दीक्षित दोषी पाए गए थे. वहीं, राज्य सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए साफ कर दिया है कि स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.