यूपी के बिजनौर में गर्म चारकोल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली और बस में भिड़ंत हो गई. जिसके बाद बस और ट्रैक्टर में सवार एक दर्जन यात्री बुरी तरह घायल हो गए. अधिकांश लोगों पर गर्म चारकोल गिर गया था, जिसके चलते वो झुलस गए. आधा दर्जन लोग 80 फीसदी से ज्यादा झुलसे हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. जबकि, कुछ लोगों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
मामला धामपुर-स्योहारा मार्ग का है. जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इसके लिए सुबह-सुबह गर्म चारकोल को ट्रैक्टर-ट्राली से ले जाया जा रहा था. तभी पीछे से एक सवारी बस आ गई. दोनों में भिड़ंत हो गई. भिड़ंत होते ही ड्रम में भरा चारकोल लोगों के ऊपर गिर गया. मंजर डरा देने वाला था. मौके पर चीख-पुकार मच गई.
6 से 7 लोग ऐसे हैं जो करीब 80% झुलस गए
स्थानीय लोगों ने किसी तरह प्राइवेट वाहन और एंबुलेंस से गर्म चारकोल से झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया. करीब 6 से 7 लोग ऐसे हैं जो करीब 80% झुलस गए. उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. वहीं, कुछ लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ता क्लियर करवाया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिजनौर में धामपुर-स्योहारा मार्ग पर सड़क बनाने का काम चल रहा है. जहां एक ट्रैक्टर-ट्राली प्लांट से और सड़क बनाने वाले स्थल तक गर्म चारकोल के ड्रम लेकर ले जा रही थी. तभी पीछे से आई रोडवेज की बस ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी.
इसके बाद ट्रैक्टर-ट्राली में रखे चारकोल के ड्रम बिखर गए और वाहनों पर सवार लोगों के ऊपर चारकोल आ गिरा. जिससे दर्जनों लोग झुलस गए. सबसे ज्यादा नुकसान ट्रैक्टर सवार लोगों का हुआ. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. एंबुलेंस को बुलाया. हालांकि, तब तक कुछ लोगों को प्राइवेट वाहनों से ही अस्पताल पहुंचा दिया गया.