उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सड़क हादसे में 17 साल की लड़की की मौत हो गई. मृतका तनुष्का 10 क्लास की छात्रा थी. वह साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन से घर लौट रही थी. तभी स्टेट रोडवेज ने उसके जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इससे पहले ही उसे अस्पताल ले जाया जाता, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रोजाना की तरह 10वीं क्लास में पढ़ने वाली तनुष्का मंगलवार को घर से ट्यूशन के लिए निकली. क्लास खत्म होने के बाद वह घर लौटने लगी. वह रोज साइकिल से ही ट्यूशन आती-जाती थी. जब वह गौसपुर ट्राइसेक्शन के पास पहुंची तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्टेट रोडवेज की बस ने उसे टक्कर मार दी.
तनुष्का को इस कारण गंभीर चोट आईं. उधर, हादसे के तुरंत बाद ही बस को वहीं छोड़ ड्राइवर मौके से फरार हो गया. लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह लोगों को चकमा देकर भाग गया. आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल तनुष्का को गाड़ी में बैठाया और हॉस्पिटल ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही तनुष्का के घर वालों को इसकी सूचना दी. बेटी की मौत की खबर सुनते ही परिजन दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम आरोपी को तलाश रही है.