scorecardresearch
 

एक ही गैंग ने किया था दोनों कॉमेडियन का अपहरण? सुनील पाल और मुश्ताक खान किडनैपिंग केस में नया खुलासा

कॉमेडियन सुनील पाल और कॉमेडियन मुश्ताक खान अपहरण कांड को अंजाम देने वाला एक ही गैंग है, जिसमें मुख्य आरोपी लवी पाल ओर अर्जुन कर्णवाल हैं. फिलहाल, दोनों पुलिस की पकड़ से दूर हैं. उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हैं.

Advertisement
X
सुनील पाल और मुश्ताक खान अपहरण कांड
सुनील पाल और मुश्ताक खान अपहरण कांड

कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि सुनील पाल का अपहरण करने के बाद किडनैपर उन्हें मेरठ से बिजनौर भी लेकर आए थे और एक बैंक्वेट हॉल में करीब दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा था. पुलिस ने जांच के दौरान इस बैंक्वेट हॉल की सीसीटीवी डीवीआर अपने कब्जे में ले ली है.  

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कॉमेडियन सुनील पाल और कॉमेडियन मुश्ताक खान अपहरण कांड को अंजाम देने वाला एक ही गैंग है, जिसमें मुख्य आरोपी लवी पाल ओर अर्जुन कर्णवाल हैं. फिलहाल, दोनों पुलिस की पकड़ से दूर हैं. उनकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हैं. अभी तक मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.  

उधर, पुलिस ने बयान देने के लिए कॉमेडियन मुश्ताक खान को बिजनौर बुलाया है ताकि वो उस घर की भी पहचान कर सकें जिसमें उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था. मुश्ताक ने स्वस्थ्य होने के बाद बिजनौर आने की बात कही है. 

बता दें कि मुश्ताक खान अपहरण मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद बिजनौर और मेरठ पुलिस मिलकर केस की जांच कर रही है. क्योंकि, आशंका है कि दोनों को किडनैप कर फिरौती वसूलने वाला गैंग एक ही है और उसके तार बिजनौर से जुड़े हैं.

Advertisement

बिजनौर के एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया कि अपहरण केस में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. इसके लिए दिल्ली और उत्तराखंड में भी पुलिस की टीमों को भेजा गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इस अपहरण कांड का खुलासा किया जाएगा. 

गौरतलब हो कि दोनों कॉमेडियन के अपहरण केस में काफी कुछ कॉमन है. दोनों वारदातों को एक ही तरह अंजाम दिया गया. जिस तरह सुनील पाल के अकाउंट से खरीदारी की गई, उसी तरह मुश्ताक खान के अकाउंट से भी खरीदारी की गई. दोनों को झांसे में लेकर बंधक बनाया गया और फिरौती वसूलने के बाद छोड़ दिया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement