उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बीते दिनों तमंचे के साथ रील बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग के पास से तमंचा भी बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले में नाबालिग से पूछताछ कर रही है कि आखिर उसके पास तमंचा कहां से आया?
धमकाने के लिए बनाया था रील
पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला है कि नाबालिग ने अपने क्लास की छात्रा को लात घूसों से पीटने के साथ-साथ अपने साथियों को बुलाकर उसका अपहरण करने का भी प्रयास किया था. मामले में नाबालिग के खिलाफ 10 अगस्त को स्योहारा थाने में FIR भी दर्ज की गई थी. पुलिस इस मामले की जांच करते हुए उसकी तलाश कर ही रही थी कि नाबालिग ने छात्रा को धमकाने के लिए एक अवैध तमंचे के साथ रील भी डाल दिया.
इस रील के जरिए वह साथ पढ़ने वाली छात्रा को धमकाने का प्रयास कर रहा था. जिसको लेकर छात्रा के पिता ने एसपी से शिकायत की थी. जिसके बाद नाबालिग के खिलाफ स्योहारा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. वीडियो के आधार पर नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार लिया.
छात्रा के पिता ने नाबालिग पर लगाया तंग करने का आरोप
नाबालिग छात्रा के पिता ने पुलिस अधीक्षक (SP) को शिकायत दी है. जिसके जरिए आरोप लगाते हुए कहा गया है कि नाबालिग अपने साथियों के साथ बेटी को तंग करता है. साथ ही वह स्कूल और गांव में भी दबंगई करता है. इसके चलते बेटी घर से बाहर निकलने में डरती है. ऐसे में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.