scorecardresearch
 

मासूम साले को खेत में ले गया जीजा, गले पर चलाया ब्लेड... ससुराल वालों ने पत्नी को साथ भेजने से कर दिया था इनकार

यूपी के बिजनौर (Bijnor) में खौफनाक घटना सामने आई है. यहां पत्नी को साथ भेजने से ससुराल वालों ने इनकार कर दिया तो युवक बेहद नाराज हो गया. इसके बाद उसने सात वर्षीय साले का गला ब्लेड से काट दिया और मौके से फरार हो गया. बच्चे की हालत गंभीर है. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती बच्चा.
अस्पताल में भर्ती बच्चा.

यूपी के बिजनौर (Bijnor) में ससुराल वालों ने पत्नी को साथ नहीं भेजा तो युवक नाराज हो गया. वह 7 वर्षीय साले को खेत में ले गया और हत्या के इरादे से ब्लेड से गला काट दिया. बच्चे की चीख सुनकर लोग दौड़े तो आरोपी भाग गया. फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बिजनौर के गांव हीमपुर के रहने वाले मोहित की शादी सालमाबाद गांव की आशु से हुई थी. शादी के बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद होने लगा. मोहित की पत्नी आशु कुछ समय पहले मायके आकर रहने लगी थी. मोहित जब पत्नी आशु को लेने के लिए गांव सालमाबाद पहुंचा तो आशु के परिजनों ने आशु को भेजने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें: बीच सड़क लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर चाकू से हमला, बचाव करने वालों को भी मनचलों ने पीटा-Video

आशु के परिजन ताने भी कसने लगे. इस बात को लेकर मोहित बेहद नाराज हो गया. वह अपने 7 साल के साले को उठाकर गांव के पास एक गन्ने के खेत में ले गया, जहां पहले उसकी पिटाई की, फिर उसकी हत्या करने के इरादे से ब्लेड से गला काट दिया. बच्चा जब चीखने चिल्लाने लगा तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे. इस पर मोहित वहां से फरार हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ओडिशा: स्कूल में क्लासमेट पर चाकू से जानलेवा हमला, पुलिस ने 9वीं के छात्र को किया गिरफ्तार

इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने सबसे पहले एंबुलेंस से बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया. बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने आरोपी जीजा मोहित को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि मोहित ने पूछताछ में बताया है कि वह अपनी पत्नी आशु को लेने आया था, लेकिन ससुराल वाले पत्नी को साथ नहीं भेज रहे थे और उस पर कमेंट कर रहे थे. इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement