scorecardresearch
 

Bijnor News: चार दिन में 3 हत्याएं... बहू ने करवाया ससुर का मर्डर, देवर ने भाभी के प्रेमी को मार डाला, अब हाईवे पर मिली महिला की लाश

बिजनौर जिले में 4 दिन में लगातार अलग-अलग हुई महिला सहित तीन हत्याओं से दहशत का माहौल पैदा हो गया है. जिसमें दो हत्याएं अवैध संबंधों को लेकर हुई हैं.

Advertisement
X
बिजनौर: जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
बिजनौर: जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

यूपी के बिजनौर में 4 दिन में लगातार अलग-अलग हुई महिला सहित तीन हत्याओं से दहशत का माहौल पैदा हो गया है. जिसमें दो हत्याएं अवैध संबंधों को लेकर हुई हैं. एक में बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या करवा दी, वहीं दूसरे में दो नाबालिगों ने अपनी भाभी के कथित प्रेमी को ईंट से कुचलकर मार डाला. 

Advertisement

जबकि, एक महिला नजमा की हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं लगा है. नजमा की लाश नेशनल हाईवे 74 पर सड़क  किनारे मिली थी. उसके नाक और कान से खून बह रहा था.

बता दें कि ये सभी हत्याएं अलग-अलग स्थानों पर हुई हैं. लेकिन चार दिनों में हुई तीन हत्याओं ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं. दो हत्याओं का खुलासा हो गया है कि लेकिन नजमा के कातिल आज भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. 

बिजनौर में हत्याओं का ग्राफ बढ़ रहा है 

गौरतलब है कि जिले में पिछले 4 दिन यानी 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक तीन लोगों की हत्या हुई है. 23 जनवरी को स्योहारा के गांव हम्मा नगली निवासी संतराम की रात को उसकी विधवा बहू के प्रेमी जीतू ने अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर गला घोंट दिया था.  

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

संतराम की लाश घर के अंदर पड़ी मिली थी. जिसको पहले पुलिस ने ठंड के कारण हुई मौत होना बताया था लेकिन पोस्टमार्टम ने सवाल खड़े कर दिए. जिसके बाद जांच की गई तो पता चला तो बहू ने प्रेमी संग मिलकर ससुर की हत्या करवाई थी. पुलिस ने बहू, उसके प्रेमी और एक साथी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया. 

भाभी के प्रेमी को मार डाला

दूसरी हत्या 26 जनवरी को हल्दौर के मोहल्ला भूड़ निवासी पंकज की हुई. उसे ईंट से कूचकर मारा गया था. धारदार कांच से गला भी रेता गया था. पंकज की लाश ट्यूबेल में मिली थी. पास से एक स्कूटी भी बरामद हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है. जो मृतक के मोहल्ले के ही रहने वाले हैं. 

दोनों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें शक था कि पंकज के उनकी भाभी से नाजायज संबंध हैं, इसी के चलते उन्होंने 26 जनवरी को पंकज को शराब पीने के बहाने घर से बुलाया और फिर ईंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.  

सड़क किनारे मिली लाश

वहीं, तीसरी हत्या 25 जनवरी को नजमा की हुई थी. वह कुछ दिन पहले अपने मायके मंडावली के गांव दहिरपुर गई हुई थी और 24 जनवरी की शाम को वह अपने ससुराल वापस आने के लिए मंडावली से बस में सवार हुई थी. 25 जनवरी की सवेरे तक वह अपने घर नहीं पहुंची. परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी. 

Advertisement

अगले दिन सवेरे 25 जनवरी को नेशनल हाईवे 74 पर कोतवाली देहात के पास उसकी सड़क किनारे लाश पड़ी मिली. नजमा के नाक और मुंह से खून निकल रहा था और उसके कानों के कुंडल भी गायब थे. जबकि, उसका बैग भी हत्या से कुछ दूर पड़ा मिला था. पुलिस ने मृतक नजमा के पति अनवर की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन आज 4 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक कातिल को नहीं खोज पाई है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement