उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दंपति अपनी छह साल की बीमार बेटी को लेकर क्लीनिक पर दवा लेने जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में तीनों की जान चली गई. ये भी सामने आया है कि दंपति के बीच रिलेशन इतने खराब हो गए थे कि पत्नी ने पुलिस को बुलाकर पति को अरेस्ट भी करवा दिया था. हालांकि जब बेटी बीमार हुई तो उनके बीच सुलह हो गई थी.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक दंपति जिनके बीच हाल ही में सुलह हुआ था, वो अपनी बेटी की दवा लेने जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए. यह हादसा गुरुवार की शाम को हुआ था, जब रविंद्र (35) अपनी पत्नी शीतल (30) और बेटी आयुषी (6) के साथ बाइक से किरतपुर से बिजनौर जा रहे थे.
टायर फटने से वैन हो गई थी आउट ऑफ कंट्रोल
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, किरतपुर थाने के एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि बुधपुर नैन सिंह गांव के पास एक वैन का टायर फट गया था, जिसकी वजह से वो आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और उसने बाइक को टक्कर मार दी.
कपल के बीच बातचीत हो गई थी बंद
एसएचओ ने आगे बताया कि दंपत्ति को हाल ही में वैवाहिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को बहस इतनी बढ़ गई कि शीतल ने पुलिस को बुला लिया और इसके बाद रवींद्र को गिरफ्तार करवा दिया था. इस घटना के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी, लेकिन जब बेटी बीमार हो गई तो दोनों के बीच सुलह हो गई थी.