scorecardresearch
 

नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाना चाहते हैं सपा विधायक, अनुमति के लिए डीएम को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से चांदपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्वामी ओमवेश ने ईद पर नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कहा कि ईद मुसलमान भाइयों का पवित्र त्योहार है, ऐसे में वह उनके स्वागत व सम्मान के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कराना चाहते हैं. इसकी अनुमति के लिए DM को पत्र लिखा है.

Advertisement
X
सपा विधायक स्वामी ओमवेश. (Photo: Twitter)
सपा विधायक स्वामी ओमवेश. (Photo: Twitter)

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक स्वामी ओमवेश ईद के मौके पर नमाजियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि ईद मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार है, और विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग काफी संख्या में हैं, ऐसे में उनके सम्मान के लिए हमने हेलीकॉप्टर से फूलों बरसाने के लिए डीएम को पत्र लिखा है.

पूर्व राज्यमंत्री व विधायक स्वामी ओमवेश ने बिजनौर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ईद पर नमाजियों पर पुष्प वर्षा करने की परमिशन मांगी है. विधायक ने कहा है कि ईद के मौके पर मुस्लिम भाइयों के सम्मान, स्वागत व वंदन के लिए चांदपुर ईदगाह पर नमाज पढ़ने वाले नमाजियों पर करीब आधा घंटा हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा करना चाहते हैं. इसके लिए अनुमति चाहते हैं.

पुष्पवर्षा कर वापस चला जाएगा हेलीकॉप्टर, नहीं की जाएगी लैंडिंग

विधायक स्वामी ओमवेश ने कहा है कि हेलीकॉप्टर अपने स्थान से उड़ान भरकर चांदपुर ईदगाह पर पुष्पवर्षा करके वापस अपने स्थान पर चला जाएगा. कहीं पर भी किसी प्रकार की लैंडिंग नहीं की जाएगी. बता दें कि स्वामी ओमवेश बिजनौर जिले के चांदपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement