scorecardresearch
 

बिजनौर: बस स्टैंड पर खड़ी मां-बेटी को तेज रफ्तार बस ने कुचला, मासूम की मौत

बिजनौर बस स्टैंड के गेट के पास तेज रफ्तार बस ने मां के साथ खड़ी ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया. इस हादसे में बच्ची की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, मां गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं, आरोपी बस ड्राइवर मौके से फरार है.

Advertisement
X
बेटी की सड़क हादसे में मौत, मां घायल.
बेटी की सड़क हादसे में मौत, मां घायल.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां बस स्टैंड के पास खड़ी ढाई साल की बच्ची को रोडवेज की बस ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बच्ची को बचाने की कोशिश में उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना शनिवार सुबह की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, विकास कॉलोनी की रहने वाली नीलम किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए बस स्टैंड पहुंची थीं. उनके साथ उनकी ढाई साल की बेटी भी थी. मां-बेटी बस स्टैंड के गेट के पास खड़ी थीं. तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस वहां आई और बेटी को रौंद डाला.

इसी क्रम में नीलम अपनी बेटी को बचाने की कोशिश करने लगीं तो वह भी बस की चपेट में आने से घायल हो गईं और बेहोश होकर वहीं गिर पड़ीं.

आस-पास के लोग मदद के लिए वहां आए. तो पाया कि बच्ची की मौत हो चुकी है. लेकिन मां की सांसें चल रही थीं. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, आरोपी ड्राइवर मौके से फरार है.

घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने भी मामला दर्ज करके आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शी भूपेंद्र ने बताया कि बिजनौर बस स्टैंड के गेट के पास अक्सर ई-रिक्शा वालों की भीड़ लगी रही थी. वे लोग सवारियों को बैठाने के लिए गेट के पास ही ई-रिक्शा खड़ा कर देते. ऐसे में बसों को भी अंदर आने में दिक्कत होती है. मां बेटी ठीक उसी जगह खड़ी थीं. ड्राइवर को शायद वे दिखाई न दी हों.

Advertisement
Advertisement