उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बारात में शामिल होने आई दो छोटी बच्चियों के साथ जंगल में ले जाकर रात भर दरिंदगी करने का मामला सामने आया है. बारात में चढ़त के दौरान गायब हुई बच्चियां सवेरे जंगल में मिली थी. दोनों बच्चियां बदहवास हालत में थी और उनके कपड़े भी खून से सने थे. दोनों घबराई हुई थीं. दोनों बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बच्चियों के अनुसार, बारात में एक रिश्ते के चाचा ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस शादी की वीडियो फोटो देखकर आरोपी की तलाश में जुट गई है, लेकिन देर शाम को बच्चियों की हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है. 30 घंटे बीतने तक भी पुलिस आरोपी के बारे में कोई पता नहीं लगा सकी है.
पुलिस ने गांव में डेरा डाल रखा है और मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस शादी में बनने वाली वीडियो और फोटो देखकर ही पहचान करने की तैयारी कर रही है लेकिन दोनों बच्चों की हालत खराब होने पर अभी उनसे फोटो की शिनाख्त कराया जाना मुश्किल हो रहा है.
क्या है पूरा मामला
घटना 27/28 मई की रात की है. शेरकोट में दो बच्चियां अपने माता-पिता के साथ रिश्तेदारी में बारात में शामिल होने के लिए आई थीं. दोनों बच्चियां मूमेरी ओर फुफेरी बहने हैं, जिनकी उम्र 5 और 6 साल है. रात में जब बारात चढ़ रही थी, तभी दोनों बच्चियां अचानक लापता हो गई और बारात चढ़ने के बाद जब उनकी तलाश की गई तो बच्चियों का कहीं अता पता नहीं लगा.
बच्चियों की रात भर तलाश जारी रही. पिता ने बताया कि उनकी दोनों बच्चियां सवेरे जंगल के पास से आते ही मिली, जो बदहवास और घबराई हुई थीं. उनके कपड़े भी खून से सने थे. बच्चियों ने रिश्ते के एक चाचा द्वारा साथ ले जाकर गलत काम करने का जिक्र किया गया है.. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी.
दोनों बच्चियों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया है, लेकिन बच्चियों के जख्म गहरे ओर ज्यादा ब्लीडिंग के चलते हुए उनका जिला अस्पताल में उपचार कराने के लिए भर्ती करा दिया गया था. पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर भेज दिया, जो मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा करने में लग गई थी.
आरोपी की तलाश में पुलिस ने 3 टीमों का गठन भी किया है लेकिन 30 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपी की पहचान तक नहीं कर पाई है. पुलिस घटना के खुलासे के लिए कल से ही गांव में डेरा डाले हुए है. इस समय भी पुलिस गांव में है और शक के दायरे में आने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.