scorecardresearch
 

UP: लव मैरिज करने वाले कपल में गांव में घुसने से रोका, पंचायत ने ग्रामीणों से स्टांप पेपर पर लिए सिग्नेचर

बिजनौर के मुकरंदपुर गांव में प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती को पंचायत ने गांव में घुसने पर रोक लगा दी. पंचायत ने परिवार से स्टांप पर लिखवाकर फरमान जारी किया. युवक-युवती ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें सुरक्षित गांव पहुंचाया. पुलिस ने साफ कर दिया है, पंचायत के लोग किसी तरह की अनुचित कार्रवाई करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement
X
लव मैरिज करने वाले कपल को गांव में घुसने से रोका गया
लव मैरिज करने वाले कपल को गांव में घुसने से रोका गया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लव मैरिज करने वाले युवक को अपने ही गांव में आने से रोक दिया गया. इतना ही नहीं गांव की पंचायत ने लोगों से स्टांप पेपर पर सिग्नेचर करवाए. पीड़ित युवक ने अपने गांव में जाने के लिए पुलिस से मदद मांगी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शादी के बाद से युवक अपनी पत्नी को के साथ गांव से बाहर रहे रहा था. लेकिन जब वो दशहरा के मौके पर अपने गांव लौटना चाहता था, तो गांव के लोगों ने उसके और उसकी पत्नी के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.

यह घटना मुकरंदपुर राजमल गांव में की है, यहां रहने वाले अभिषेक नाम के युवक ने तीन महीने पहले अपनी ही जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से वह अपनी पत्नी को लेकर गांव से बाहर रहने लगा था. लेकिन जब वह दशहरा के मौके पर अपने गांव लौटना चाहता था, तो गांव के लोगों ने उसके और उसकी पत्नी के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.

प्रेम विवाह करने पर युवक को पंचायत ने गांव में घुसने से रोका 

Advertisement

गांव की पंचायत ने अभिषेक के परिवार से स्टांप पेपर पर लिखवाकर यह फरमान जारी किया कि यदि अभिषेक और उसकी पत्नी गांव आएंगे, तो उसके परिवार को भी पंचायत के निर्णय के अनुसार सजा दी जाएगी. इस फैसले के कारण अभिषेक और उसकी पत्नी ने एसपी अभिषेक झा से मुलाकात की. उसने पंचायत द्वारा जारी स्टांप पेपर भी एसपी को सौंपा और कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है. साथ ही, परिवार का भी बहिष्कार किया जा रहा है. 

एसपी अभिषेक झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना अध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए और युवक-युवती की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पंचायत के लोग किसी तरह की अनुचित कार्रवाई करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के युवक और उसकी पत्नी को गांव पहुंचाया

इसके अलावा एसपी के आदेश पर नगीना क्षेत्र के सीओ भरत सोनकर और बढ़ापुर के थाना प्रभारी ने पुलिस सुरक्षा में अभिषेक और उसकी पत्नी को उनके गांव पहुंचाया. पुलिस ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हुए उनके परिवार को भी पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि यदि किसी ने भी उनके या उनके परिवार के साथ अभद्रता की, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement