उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में प्रेम संबंधों का खुलासा होने पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पत्नी समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
गांव शाहबाजपुर निवासी मकरेंद्र 13 मार्च को होली के दिन अपनी पत्नी पारुल की दवा लेने पास के गांव धारूपुर गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे. उनकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली, जिसके बाद 14 मार्च को पत्नी पारुल ने उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या
15 मार्च को अमरोहा के हसनपुर इलाके में एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान मकरेंद्र के रूप में हुई. पुलिस ने फोन कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि पारुल संभल निवासी ऑर्केस्ट्रा गायक विनीत शर्मा से लगातार संपर्क में थी. पुलिस ने पारुल और विनीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी साजिश सामने आ गई.
पुलिस के मुताबिक, मकरेंद्र को पत्नी के प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी. उसने पारुल के फोन में प्रेमी विनीत की आपत्तिजनक तस्वीरें भी देख ली थीं. इसी डर से पारुल ने अपने प्रेमी विनीत और उसके साथियों के साथ मिलकर मकरेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
13 मार्च को पारुल ने बहाने से पति को दवा लेने भेजा, जहां विनीत अपने 7 साथियों के साथ पहले से मौजूद था. जैसे ही मकरेंद्र वहां पहुंचा जहां आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और अमरोहा के हसनपुर के जंगलों में ले जाकर बेल्ट से गला घोंटकर और लोहे के पाने से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने इस मामले में पत्नी पारुल, प्रेमी विनीत समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या में इस्तेमाल इको कार, बेल्ट, लोहे का पाना और 6 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं.