scorecardresearch
 

UP: मोबाइल में देख लीं पत्नी की आपत्तिजनक फोटो, पति की हत्या के मामले में 9 गिरफ्तार 

बिजनौर में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई. पहले अपहरण किया, फिर गला घोंटकर हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया. फोन कॉल डिटेल से पुलिस को अहम सुराग मिला और पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस ने हत्या के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
हत्या के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार
हत्या के मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में प्रेम संबंधों का खुलासा होने पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए पत्नी समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

गांव शाहबाजपुर निवासी मकरेंद्र 13 मार्च को होली के दिन अपनी पत्नी पारुल की दवा लेने पास के गांव धारूपुर गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे. उनकी स्कूटी गांव के बाहर खड़ी मिली, जिसके बाद 14 मार्च को पत्नी पारुल ने उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या

15 मार्च को अमरोहा के हसनपुर इलाके में एक अज्ञात शव मिला, जिसकी पहचान मकरेंद्र के रूप में हुई. पुलिस ने फोन कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि पारुल संभल निवासी ऑर्केस्ट्रा गायक विनीत शर्मा से लगातार संपर्क में थी. पुलिस ने पारुल और विनीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी साजिश सामने आ गई.

पुलिस के मुताबिक, मकरेंद्र को पत्नी के प्रेम संबंधों की जानकारी हो गई थी. उसने पारुल के फोन में प्रेमी विनीत की आपत्तिजनक तस्वीरें भी देख ली थीं. इसी डर से पारुल ने अपने प्रेमी विनीत और उसके साथियों के साथ मिलकर मकरेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

Advertisement

13 मार्च को पारुल ने बहाने से पति को दवा लेने भेजा, जहां विनीत अपने 7 साथियों के साथ पहले से मौजूद था. जैसे ही मकरेंद्र वहां पहुंचा जहां आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया और अमरोहा के हसनपुर के जंगलों में ले जाकर बेल्ट से गला घोंटकर और लोहे के पाने से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया 

पुलिस ने इस मामले में पत्नी पारुल, प्रेमी विनीत समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या में इस्तेमाल इको कार, बेल्ट, लोहे का पाना और 6 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement