उत्तर प्रदेश के वाराणसी में थार एसयूवी से टक्कर लगने से दो बाइक सवार घायल हो गए. साथ ही रास्ते पर खड़ा एक युवक भी इसकी चपेट में आ गया. वह भी बुरी तरह से घायल हो गया है. बाइक सवार का आरोप है कि पुरानी रंजिश में कार से टक्कर मारी गई है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
मामला भेलूपुर थाना अंतर्गत महमूरगंज चौकी क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले पीड़ित युवक शारिक खान का आरोप है कि कुछ महीनों पहले वह अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था. उस दौरान रसूखदार ठेकेदार मनोज सिंह और उनके बेटे से हमारी किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद उसके बेटे ने गुस्से में मेरी बाइक तोड़ दी थी.
लाल रंग की थार से मारा टक्कर
शारिक ने बताया कि मंगलवार की सुबह मैं डीएलडब्ल्यू से महमूरगंज की तरफ जा रहा था. इस दौरान मनोज सिंह का बेटा लाल रंग की थार से हमारा पीछा किया. रास्ते पर कम लोगों को देखकर उसने जान से मारने की नियत से हमारी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने शारिक को उठाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक इलाज कराया गया है. इसके बाद शारिक ने घटना की शिकायत थाने में की. पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
मामले में काशी जोन के डीसीपी आर एस गौतम ने बताया, "पीड़ित की मां की ओर से थाना भेलूपुर में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें कहा गया है कि पुरानी रंजिश के चलते पीड़ित पर कार सवार कुछ लोगों जान से मारने की नियत से कार चढ़ा दी है. मामले में मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है. साथ ही वहां मौजूद लोगों से भी जानकारी ली जा रही है. पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं."