scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश: डुमरियागंज में CM योगी के सामने मंच पर गिरे BJP सांसद जगदंबिका पाल

सीएम योगी ने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये लोग माफियाओं के संरक्षक थे.' पाल संसदीय चुनाव में डुमरियागंज लोकसभा सीट से मैदान में हैं. फरवरी 1998 में कल्याण सिंह की बर्खास्तगी के बाद पाल कांग्रेस पार्टी से एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

Advertisement
X
BJP सांसद जगदंबिका पाल मंच पर गिर गए
BJP सांसद जगदंबिका पाल मंच पर गिर गए

डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के दौरान मंच पर गिर गये. मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया. सीएम आदित्यनाथ उनके पास पहुंचे और उनका हाल जाना. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में लोगों से जगदंबिका पाल को फिर से चुनने की अपील की.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर जगदंबिका पाल चुनाव जीतते हैं, तो क्षेत्र में विकास की गति और तेज हो जाएगी.' पाल 2009 के चुनाव से लगातार डुमरियागंज से सांसद हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले माफिया जनता का खून चूसते थे, लेकिन आज बिलों में छुपे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लोग अब अपराधियों की मौत के बाद 'फातिहा' (मुस्लिम प्रार्थना) पढ़ने जाते हैं.

सीएम योगी ने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये लोग माफियाओं के संरक्षक थे.' पाल संसदीय चुनाव में डुमरियागंज लोकसभा सीट से मैदान में हैं. फरवरी 1998 में कल्याण सिंह की बर्खास्तगी के बाद पाल कांग्रेस पार्टी से एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बर्खास्तगी को असंवैधानिक करार दिया था और सिंह को कुर्सी पर बहाल कर दिया था.

Advertisement

पांच चरणों का मतदान पूरा
लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती हैं. इसलिए राजनीति में कहावत भी है कि यूपी से ही दिल्ली का सफर तय होता है. यूपी भारत में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पांच चरणों का मतदान हो चुका है. छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा. इसके बाद आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी. 4 जून को नतीजों की घोषणा की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement