डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करने के दौरान मंच पर गिर गये. मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाया. सीएम आदित्यनाथ उनके पास पहुंचे और उनका हाल जाना. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में लोगों से जगदंबिका पाल को फिर से चुनने की अपील की.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर जगदंबिका पाल चुनाव जीतते हैं, तो क्षेत्र में विकास की गति और तेज हो जाएगी.' पाल 2009 के चुनाव से लगातार डुमरियागंज से सांसद हैं. आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले माफिया जनता का खून चूसते थे, लेकिन आज बिलों में छुपे हुए हैं. उन्होंने कहा कि लोग अब अपराधियों की मौत के बाद 'फातिहा' (मुस्लिम प्रार्थना) पढ़ने जाते हैं.
सीएम योगी ने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये लोग माफियाओं के संरक्षक थे.' पाल संसदीय चुनाव में डुमरियागंज लोकसभा सीट से मैदान में हैं. फरवरी 1998 में कल्याण सिंह की बर्खास्तगी के बाद पाल कांग्रेस पार्टी से एक दिन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बर्खास्तगी को असंवैधानिक करार दिया था और सिंह को कुर्सी पर बहाल कर दिया था.
पांच चरणों का मतदान पूरा
लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश देश की सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण राज्य है. यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट आती हैं. इसलिए राजनीति में कहावत भी है कि यूपी से ही दिल्ली का सफर तय होता है. यूपी भारत में सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला राज्य है.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पांच चरणों का मतदान हो चुका है. छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा. इसके बाद आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी. 4 जून को नतीजों की घोषणा की जाएगी.