यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिल में शामिल एक कार ने तीन लोगों को कुचल दिया था, इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई थी. इस मामले में करण भूषण सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि एक महिला सड़क के दाईं ओर से सड़क क्रॉस कर रही थी, और दो युवक (मृतक) पहले महिला से टकराए और फिर कंट्रोल खोने के बाद दोनों युवक सड़क के बाईं ओर गिर गए और काफिले में पीछे चल रही गाड़ी से ये दुर्घटना हुई.
करण भूषण ने कहा कि दोनों बच्चों की उम्र काफी कम थी. जब दुर्घटना हुई, उससे पहले ही मैं कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुका था. सूचना मिलते ही मैंने पीड़ितों को अस्पताल ले जाने के लिए अपनी गाड़ी भेजी. उन्होंने कहा कि घायल महिला गोंडा के जिला अस्पताल में भर्ती हैं.
करण भूषण ने कहा कि मैं मृतक के परिवार से कहना चाहता हूं कि हम आपके सुख-दुख में साथ रहने की पूरी कोशिश करेंगे और अपनी पूरी क्षमता से जो भी कर सकते हूं वो करूंगा. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की है. इमेज खराब करने की कोशिश की. मेरा राजनीतिक करियर शुरू नहीं हुआ है, इससे पहले मेरी एक इमेज बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जब ये थोड़ा शांत हो जाएगा तो मैं युवकों के परिजनों से मिलने जरूर जाउंगा.
पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बुधवार को कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल एक वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गई. करण सिंह कैसरगंज के विवादित सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के पुत्र हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए इलाके में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.