scorecardresearch
 

'मेरी गलतियों की वजह से PM मोदी का...', वोट मांग रहे बीजेपी उम्मीदवार के माफी का वीडियो वायरल

बांदा में मौजूदा भाजपा प्रत्याशी अचानक लोगों से माफी मांगने लगा. सांसद आरके पटेल ने कहा है कि 'मैं जनता से माफी मांगता हूं, मुझसे जो गलतियां हुई हैं उसको माफ करने के साथ मोदी जी और योगी जी के हाथों को मजबूत करें. मेरी गलती की सजा पर मोदी जी के 400 पार का नारा प्रभावित न हो इसलिए माफी दें. 

Advertisement
X
सांसद आरके पटेल (फोटो-आजतक)
सांसद आरके पटेल (फोटो-आजतक)

उत्तर प्रदेश के बांदा में मौजूदा भाजपा प्रत्याशी अचानक लोगों से माफी मांगने लगा. इस नजारे को देख लोग हैरान रहे गए और सोचने पर मजूबर हो गए कि अचानक सांसद जी को ये क्या हो गया.

Advertisement

इस दौरान सांसद आरके पटेल ने कहा है कि 'मैं जनता से माफी मांगता हूं, मुझसे जो गलतियां हुई हैं उसको माफ करने के साथ मोदी जी और योगी जी के हाथों को मजबूत करें. मेरी गलती की सजा पर मोदी जी के 400 पार का नारा प्रभावित न हो इसलिए माफी दें. 

बता दें कि 28 अप्रैल को प्रदेश के डिप्टी CM की जनसभा में मंच से उन्होंने क्षमा मांगी थी, उनका कहना था मैं भी इंसान हूं, जाने अनजाने गलतियां हुई हैं तो क्षमा करें. सांसद के माफी नामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं विपक्षी शेयर कर इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. 

लोगों के बीच पहुंचकर माफी मांगने लगा प्रत्याशी

दरअसल देश में लोकसभा चुनावों की सरगर्मी काफी तेज हैं. जगह- जगह नेताओं के रोचक किस्से सामने आ रहे हैं, उसी क्रम यूपी की बांदा चित्रकूट के मौजूदा सांसद आरके पटेल लोकसभा प्रत्याशी भी है, पिछले कई दिनों से देखा जा रहा कि सांसद जी जहां जा रहे बस माफी और क्षमा की बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से कहना चाहता हूं कि मैं भी इंसान हूं, 30 सालों से राजनीति कर रहा हूं, जनता की सेवा कर रहा हूं, मैंने कभी किसी को सताया, डराया या लड़ाया नहीं, न प्रताड़ित किया.

Advertisement

बांदा में 20 मई को वोट डाले जाएंगे 

हो सकता है कभी मैंने फोन में किसी कार्यकर्ता को कुछ कहा हो या किसी को लगा हो कि मैं किसी का फोन नहीं उठा रहा हूं, उसके घर में कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाया. सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ से मैं माफी चाहता हूं, ऐसो छोटे मुद्दों को माफ कर दें. बता दें, स्थानीय वोटरों और राजनैतिक विशेषज्ञ का दावा है कि बीते 5 सालों में मौजूदा सांसद दिखाई नहीं दिए. सत्ता का खूब स्वाद चखा और माफी मांग रहे हैं और कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बता रहे हैं.  

Live TV

Advertisement
Advertisement