कानपुर में बीजेपी की महिला पार्षद ने विरोध दर्ज करने के लिए अनोखा रास्ता चुना. क्षेत्र में लंबे समय से सीवर के गंदे पानी की समस्या से जब अधिकारी निजात नहीं दिला पाए तो वह खुद नाले में सफाई करने के लिए उतर गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, पार्षद शालू कनौजिया क्षेत्र में लंबे समय से बनी सीवर की समस्या से परेशान होकर खुद 10 फीट गहरे नाले में उतर गईं और बाल्टी से गंदगी निकालने लगीं. मेट्रो परियोजना के अंतर्गत सीवर लाइन बिछाने में हो रही देरी के विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया. यह समस्या डेढ़ साल से बनी हुई है और इससे पहले भी वह सीढ़ी लगाकर सीवर की सफाई कर चुकी हैं.
इस दौरान जलकल विभाग की अधिशाषी अभियंता नबीला खान मौके पर पहुंचीं और समझाने के बाद उन्हें बाहर निकाला. बाहर आने के बाद पार्षद शालू कन्नौजिया ने बताया कि जूही क्षेत्र में यह समस्या पिछले डेढ़ साल से बनी हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद जलकल विभाग की अधिकारी मौके पर पहुंचीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद पार्षद नाले से बाहर आईं.
मुख्यमंत्री से होगी शिकायत
पार्षद ने बताया कि 48 घंटे के भीतर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया गया है. यदि समय सीमा के भीतर स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो जूही क्षेत्र के लोग कानपुर से लखनऊ तक जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएंगे और मेट्रो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.