कानपुर के बाबा करौली शंकर उर्फ संतोष सिंह भदौरिया पर रोज नए-नए आरोप लग रहे हैं. अब बाबा पर फर्जी रजिस्ट्री कराकर बीजेपी नेता का फ्लैट हड़पने का आरोप लगा है. पीड़ित का कहना है कि तीन बार जांच कराने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला. बाबा के रसूख के आगे पुलिस भी नतमस्तक है. उससे कोई भी बैर नहीं लेना चाहता है.
आजतक से बातचीत करते हुए बीजेपी नेता रवि सतीजा ने बताया कि वह काफी समय से भागदौड़ कर रहे हैं. तीन बार FIR भी दर्ज हो चुका है. पर उसने अब तक न्याय नहीं मिला है. रवि ने बताया की उसने 2004 में मोती झील के पास एक फ्लैट खरीदा था. वह चुनाव के चक्कर में उत्तराखंड चला गया.
इस दौरान करौली बाबा के गुर्गों ने फ्लैट पर कब्जा कर लिया और उस पर ही धोखाधड़ी का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज करा दिया. लेकिन जब जांच हुई, तो साक्ष्य सामने के बाद उसका नाम हटवा दिया गया. शुक्रवार को बीजेपी नेता एक बार फिर से पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से न्याय की गुहार लगाई है.
तीन बार जांच अधिकारी बदला गया
कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी है. बाबा की पुलिस विभाग में जबरदस्त पैठ है. इसके चलते उसे पल-पल की जानकारी मिलती रहती हैं. बीजेपी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ने बताया कि तीन बार आईओ बदल दिया गया. तीनों बार विवेचक बदलने के बाद मामले में एफआर लगा दी गई.
जब उसने 24 जनवरी 2023 को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से मुलाकात कर मामला बताया, तो उन्होंने पूरे मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया. जब मामला क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर किया, तो उन्हें महसूस होता है कि ब्रजेंद्र सिंह जो पुलिस कमिश्नर के पीआरओ हैं, वो करौली सरकार उर्फ संतोष भदौरिया के खास आदमी हैं.
पुलिस कमिश्नर ने फिर से जांच कराने की कही बात
ब्रजेंद्र सिंह करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया को पूरी जानकारी देते थे. उन्होंने वो कागज ही गायब करा दिया, और मामले में एफआर लगा कर कोर्ट चली गई. मैंने यह पूरी बात शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को बताई है. बीपी जोगदंड ने कहा कि मुझे यह मामल फिर से दीजिए और फिर से इस मामले की जांच कराई जाएगी. यदि कोर्ट में एफआर चली भी गई है, तो उसको भी निकलवा लूंगा.
बता दें, आश्रम में 26 जनवरी के दिन एक बड़ा इवेंट हुआ था. इसमें फिल्म एक्टर गोविंदा शामिल हुए थे. गोविंदा ने बाबा के पैर छूकर अपनी आस्था भी जताई थी. इसी बीच बाबा ने हवन की फीस को भी लगभग दोगुना करके ढाई लाख कर दिया. सुर्खियों में आने के बाद से बाबा के दरबार में भक्तों की संख्या बढ़ी है.