बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने रविवार को समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) फैक्टर को नए रूप में परिभाषित करते हुए कहा कि इसका अर्थ लोगों का उत्पीड़न, उनके साथ विश्वासघात और पार्टी द्वारा अपराधियों को शरण देना है.
यूपी के गोंडा में मीडिया से बात करते हुए सपा के PDA को लेकर राज्यसभा सांसद शर्मा ने कहा, "P का मतलब पीड़ित करना, D का मतलब दगाबाजी करना और A का मतलब अपराधी को संरक्षण देना."
समाजवादी पार्टी PDA का अर्थ पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक बताती है. पार्टी अकसर अपनी रैलियों और बैठकों में इस शब्द का इस्तेमाल करती है और दावा करती है कि अगर वो सत्ता में आई तो उनके कल्याण के लिए काम करेगी.
यूपी में सपा के जीत का कोई चांस नहीं: बीजेपी सांसद
दिनेश शर्मा ने कि आगामी आम चुनावों में समाजवादी पार्टी के जीतने का कोई चांस नहीं है क्योंकि देशभर में मोदी लहर चल रही है. उन्होंने कहा, "आज देश में मोदी लहर चल रही है. यह राम राज्य की लहर है. विपक्ष निराश और उदास है. इसलिए, उन्होंने 'ठगबंधन' बनाया है."
देश में केवल चार ही जातियां: दिनेश शर्मा
बीजेपी नेता ने कहा, नरेंद्र मोदी के सेंट्रल लीडरशिप में देश में इस समय केवल चार ही जातियां हैं- यूथ, महिलाएं, किसान और गरीब. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले साल जून में कहा था कि 'PDA' का मतलब पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक लोगों के शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ साझा चेतना और भावना से पैदा हुई एकता का नाम है.
उत्पीड़ित और समृद्ध दोनों PDA का हिस्सा: अखिलेश
वहीं शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि जो उत्पीड़ित हैं और जो समृद्ध हैं, दोनों पीडीए का हिस्सा हैं. इसमें आदिवासी भी हैं, साथ ही आधी आबादी (महिलाएं) भी हैं.