बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर कहा कि भाजपा हमेशा से बहनजी का सम्मान करती रही है, उन्हें बीजेपी ने कई बार मुख्यमंत्री बनाया, लेकिन आज जो लोग उनका हमदर्द बने घूम रहे हैं. जब इन्हीं की पार्टी के लोग बहनजी की हत्या का प्रयास कर रहे थे, तब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही बहनजी की जान बचाई थी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों ने बहनजी को अपमानित किया था.
मोहसिन रजा ने कहा कि जो लोग आज मायावती के हमदर्द बन रहे हैं वो अपना समय याद कर लें, कि वह क्या करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि आज भी बीजेपी बहनजी (मायावती) का सम्मान करती है, और पार्टी हमेशा से उनका सम्मान करती रही है. लेकिन विपक्ष उनका अपमान करता है.
बता दें कि मथुरा के मांट क्षेत्र से बीजेपी विधायक राजेश चौधरी की ओर से मायावती पर विवादास्पद टिप्पणी का मामला सामने आया था. इस पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई थी. अखिलेश ने मांग की थी कि बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
अखिलेश यादव ने बीजेपी विधायक की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा था कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं, लेकिन एक महिला के रूप में उनकी (मायावती की) गरिमा को धूमिल करने का अधिकार किसी को नहीं है.
अखिलेश की इस प्रतिक्रिया के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा था कि हमारी पार्टी बीजेपी विधायक के आरोपों का जवाब देने के लिए अखिलेश यादव की आभारी है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सपा मुखिया ने मथुरा जिले के एक भाजपा विधायक द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों का जवाब दिया है, जिसमें बसपा प्रमुख के ईमानदार होने के बारे में सच्चाई को स्वीकार किया गया है. पार्टी इसके लिए आभारी है.
इसके साथ ही बसपा प्रमुख ने कहा था कि बसपा को लगता है कि भाजपा के इन विधायक को अब अपनी पार्टी में कोई तवज्जो नहीं मिल रही है. इसलिए वह सुर्खियां बटोरने के लिए बसपा प्रमुख के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भाजपा को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और अगर वह मानसिक रूप से बीमार हैं, तो उन्हें इलाज कराना चाहिए, अन्यथा, यह कहना गलत नहीं होगा कि यह भाजपा की साजिश का हिस्सा लगता है.