बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा है कि मुस्लिम महिलाओं को बड़ी संख्या में मोदी की योजना का लाभ मिला है. जिसके कारण वो पार्टी से जुड़ रही हैं. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रिया मोदी भाईजान नाम से एक विशेष अभियान शुरू करेगी. इस अभियान के तहत बीजेपी का हर लोकसाभ क्षेत्र में कम से कम एक हजार मुस्लिम महिलाओं को जोड़ेगी.
जानकारी के मुताबिक शुक्रिया मोदी भाईजान के जरिए सभी लाभार्थियों को पीएम मोदी के काम से जोड़ा जाएगा. करीब ढाई करोड़ से ज्यादा यूपी में मुस्लिम ही लाभार्थी हैं. जिन्हें बड़ी संख्या में मुफ्त राशन से लेकर शौचालय, पीएम आवास, आयुष्मान भारत, हर घर नल तमाम योजना से जोड़ा गया है.
बीजेपी शुरू करेगी शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान
इसके अलावा अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने कहा है कि मुसलमानों की तरक्की को विपक्ष पचा नहीं पा रहा है. इन लोगों ने केवल मुसलमानों का इस्तेमाल ही किया पर हमने लाभ दिया. अब यह उनके वोट बैंक नहीं है, बल्कि पीएम मोदी के साथ बड़ी संख्या में जुड़े लाभार्थी हैं.
वहीं, सपा सांसद शाफिकुर रहमान बर्क ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि यह जो भी काम लुभाने के लिए किए जा रहे हैं, वह मुस्लिम औरतों के मिशन के खिलाफ हैं. जो मिशन मोदी के नाम से चलाया जा रहा है, वह तो उनकी पार्टी का मामला है. लेकिन मुसलमान किसी के भी मोहताज नहीं है.
बीजेपी मुस्लिम महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया- शाफिकुर रहमान बर्क
हम अपनी औरतों को समझाएंगे कि जो भी काम करें वह मिल्लत, कौम और मुल्क की भलाई के लिए ही करें. लेकिन किसी के भी कहने से गलत रास्ते पर नहीं जाना और अपने वोट का गलत इस्तेमाल भी नहीं करना है. क्योंकि वोट बहुत कीमती चीज है, इससे मुल्क की सरकार बनती है. इसलिए मुस्लिम महिलाएं अपने जेहन से यह बात निकाल दें कि ये लोग आपके के लिए कुछ काम करेंगे.
2024 लोकसभा चुनाव में मोदी 80 सीटों पर जीतेंगे
वहीं, बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली का कहना है कि 2024 में मोदी 80 सीटों पर जितने जा रहे हैं और विपक्ष की चिंता यही है कि जिस वोट बैंक का इस्तेमाल किया हुआ उसके हाथ से खिसक रहा है, अब मुस्लिम बहने उनके बहकावे नहीं आ पाएंगी.