scorecardresearch
 

'बुलडोजर से आई शांति', BJP नेता ने नए साल की बधाई के लिए लगाए स्पेशल होर्डिंग

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के एक नेता ने लखनऊ में नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक विशेष होर्डिंग लगवाया है. इस होर्डिंग में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर की तस्वीर लगाई गई हैं. जिस पर लिखा है, 'चरखे से क्रांति आई... बुलडोजर से शांति आई. बदलता यूपी, बढ़ता भारत.'

Advertisement
X
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने लगाए स्पेशल होर्डिंग.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने लगाए स्पेशल होर्डिंग.

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के एक नेता ने नववर्ष की बधाई देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है. उन्होंने होर्डिंग लगाकर लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. इस होर्डिंग में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बुलडोजर की तस्वीर लगाई गई हैं, जिस पर वह अपने चिर परिचित अंदाज में बुलडोजर पर हाथ रख कर खड़े हुए दिख रहे हैं.

Advertisement

इस होर्डिंग पर लिखा है, चरखे से क्रांति आई... बुलडोजर से शांति आई. बदलता यूपी, बढ़ता भारत. ये होर्डिंग भाजपा ऑफिस और विधानसभा के सामने लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इन होर्डिंग भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के के शम्सी आजाद ने लगवाए हैं. होर्डिंग पर उनकी तस्वीर भी नजर आ रही है.

इस होर्डिंग के माध्यम से नेता ने योगी सरकार की कार्रवाई को सराहा है और लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं. यह एक अनोखा और आकर्षक तरीका है, जिसमें बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने राजनीतिक संदेश को नववर्ष की बधाई के साथ जोड़ा गया है.

झांसी में बुलडोजर एक्शन

हाल ही में यूपी के झांसी से बुलडोजर एक्शन की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें झांसी नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते के बुलडोजर सड़क किनारे सब्जी की दुकानों रौंदता हुआ दिख रहा है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें निगम का बुलडोजर सब्जियों को कुचलता हुआ नजर आ रहा है.

Advertisement

नगर निगम की कार्यशैली से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की. करीब एक घंटे बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को किसी प्रकार समझाया और जाम खुलाया. वहीं, नगर आयुक्त ने इस प्रकार की घटना को निंदनीय बताते हुए अतिक्रमण प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही विभागीय कार्यवाही करने की बात कही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement