scorecardresearch
 

यूपी: बीजेपी MLC ने अखाड़े में पहलवान को किया चित! मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं बाहुबली विनीत सिंह

पूर्वांचल के बाहुबली नेता विनीत सिंह मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्हें मार्शल आर्ट के साथ-साथ पहलवानी करने का भी शौक है. वो सदर तहसील में एक दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे.

Advertisement
X
बीजेपी एमएलसी विनीत सिंह एक दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे थे
बीजेपी एमएलसी विनीत सिंह एक दंगल प्रतियोगिता में पहुंचे थे

यूपी के सोनभद्र से बीजेपी MLC विनीत सिंह का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो पहलवानों के साथ कुश्ती के मैदान में नजर आ रहे हैं. इस दौरान पहलवान ने जब MLC से हाथ मिलाया तो विनीत सिंह ने पंजा दांव चलकर पहलवान को मेज पर ही चित कर दिया. इसके बाद उन्होंने कुश्ती के गुर भी सिखाए. 

Advertisement

बता दें कि पूर्वांचल के बाहुबली नेता विनीत सिंह मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्हें मार्शल आर्ट के साथ-साथ पहलवानी करने का भी शौक है. बीते दिन वो सदर तहसील के जिगना क्षेत्र के गोनौरा गांव में एक दंगल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान जब उन्होंने एक पहलवान से हाथ मिलाया तो वो उनका हाथ दबाने लगा. 

जिसके बाद MLC विनीत सिंह ने उस पहलवान को अपना दांव दिखाया और उसे मेज पर ही चित कर दिया. हालांकि, ये पूरा घटनाक्रम मजाकिया अंदाज में हुआ. लेकिन इसका वीडियो काफी चर्चा में है. 

विनीत सिंह ने कुश्ती लड़ने के गुर सिखाते हुए कहा कि पहलवान को सामने वाले की आंख पढ़नी चाहिए. उसके हर एक दांव पर नजर रखनी चाहिए. तभी हम मुकाबला कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहलवानी शारीरिक बल से ही नहीं सतर्कता और सजगता के बल से भी लड़ी जाती है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. 

Advertisement

वाराणसी के चोलापुर गोला गांव के रहने वाले विनीत सिंह ने बहुजन समाज पार्टी से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. विनीत सिंह मिर्जापुर-सोनभद्र से MLC हैं. वहीं, उनकी पत्नी भी मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत चुकी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement