यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर मामले में बड़ा बयान दिया है. सांसद ने कहा कि असद के फरार होने की वजह से उस पर इनाम की राशि बढ़ रही थी. उसे हाजिर हो जाना था. उमेश पाल के मर्डर के दौरान वो सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ था. उसका एनकाउंटर तो होना ही था.
असदुद्दीन ओवैसी के बयान 'बीजेपी धर्म देखकर एनकाउंटर करती है' पर बृजभूषण सिंह ने कहा कि उन्होंने जो बयान दिया, उसके बारे में वही बता पाएंगे. इसी मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव की टिप्पणी पर सांसद ने कहा कि जिसने ऐसा बोला है, उसी से जवाब भी पूछा जाना चाहिए.
बीजेपी धर्म देखकर एनकाउंटर करती है- ओवैसी
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. बेटे की मौत के बाद अतीक ने कहा कि सब उसकी वजह से हुआ है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि बीजेपी धर्म देखकर एनकाउंटर करती है. उधर, समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा था कि बीजेपी भाईचारे के खिलाफ है.
आप कानून को कमजोर करना चाहते हैं- ओवैसी
असद के मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि क्या बीजेपी जुनैद और नासिर की हत्या करने वालों का भी ऐसे ही एनकाउंटर करेगी? नहीं, क्योंकि बीजेपी मजहब के नाम पर एनकाउंटर करती है. आप कानून को कमजोर करना चाहते हैं. संविधान का एनकाउंटर करते हैं.
ये भी पढ़ें- 'अल्लाह की देन था, अल्लाह ने ले लिया...', असद के एनकाउंटर पर बोला अतीक का भाई अशरफ
उधर, नेताओं द्वारा एनकाउंटर पर खड़े किए जा रहे सवालों पर एसटीएफ एडीजी ने कहा था, अगर असद और गुलाम को सरेंडर करना होता तो ये कोर्ट में कब का सरेंडर कर देते. इनका ये इरादा नहीं था. इन्होंने एसटीएफ के ऊपर फायरिंग की थी. एसटीएफ का काम कानून के दायरे में होता है. हर एनकाउंटर एक सघन जांच के माध्यम से होकर गुजरता है. आज तक एसटीएफ का कोई भी एनकाउंटर गलत साबित नहीं हुआ है. इतनी कड़ी मेहनत पर सवाल उठाए जा सकते हैं लेकिन गलत साबित नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें- 'खून निकल रहा था, ऐसा लग रहा था...,' असद और गुलाम को सबसे पहले देखने वाले डॉक्टर की जुबानी
एनकाउंटर को मजहब से जोड़ने के सवाल पर कहा कि हमारा मकसद ऐसा नहीं होता है. हम हर तरह के अपराधियों पर कार्रवाई करते हैं. इस गैंग में भी हर तरह के लोग हैं. दोषी का कोई मजहबी रंग नहीं होता. इस तरह की कार्रवाई के लिए ही एसटीएफ बनाई गई है. कोई भी माफिया गैंग इस तरह की गतिविधियां करते हैं तो हमारे लिए ये चैलेंज होता है कि इन्हें पकड़ें. हमारा प्रेशर कानून के दायरे में काम करना और रिजल्ट देना होता है. बाहर से किसी तरह के प्रेशर की जरूरत नहीं होती है.
(रिपोर्ट- मिस्बा उस्मानी)