scorecardresearch
 

'सांसदजी अगर महिला प्रेमी होते... क्या किसी की कमी है?', बृजभूषण के समर्थकों का बयान

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ पहलवानों का दंगल जारी है. इस बीच उनके समर्थकों ने गजब बचाव किया. एक महिला समर्थक ने कहा, 'आज सांसदजी पर इल्जाम लगाकर सरासर नाइंसाफी किया जा रहा है... ये बताइए कि महिला पहलवान से हम बेकार हैं क्या... क्या हम लोगों को आधी रात बुला नहीं सकते.'

Advertisement
X
सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थकों ने किया बचाव
सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थकों ने किया बचाव

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद बृजभूषण शरण सिंह के साथ पहलवानों का दंगल जारी है. खिलाड़ियों ने एक्शन के लिए 15 जून तक का वक्त दिया है, लेकिन बृजभूषण गाहे बेगाहे अपनी ताकत जरुर दिखा रहे हैं. गोंडा में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शक्ति प्रदर्शन किया तो उनके समर्थकों ने गजब बचाव किया.

Advertisement

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के इलाके के लोगों से हमारी टीम ने बात करने की कोशिश की तो उनके बयान सुनकर हर कोई चौंक जाएगा. बृजभूषण शरण सिंह के एक समर्थक ने कहा, 'सांसद जी अगर महिला प्रेमी होते... महिला पहलवानों की शक्ल देखिए पहले... यहां एक से एक सुंदरियां पड़ी हैं, सांसद जी को क्या किसी की कमी है?'

एक महिला समर्थक ने आजतक से बात करते हुए कहा, 'कोई लड़का हमको छेड़ दे क्या हम उसे छोड़ देंगे... पलटकर वार करेंगे... उसको जूते-चप्पल से पीटेंगे... वह तो महिला पहलवान हैं... उनको ट्रेनिंग दी जाती है... उन्होंने कैसे सांसदजी को छोड़ दिया... अगर उन्होंने आपको साथ गलत किया था तो तुरंत निर्णय लेना चाहिए था... दो-चार साल बाद नहीं.'

महिला समर्थक ने आगे कहा, 'आज सांसदजी पर इल्जाम लगाकर सरासर नाइंसाफी किया जा रहा है... ये बताइए कि महिला पहलवान से हम बेकार हैं क्या... क्या हम लोगों को आधी रात बुला नहीं सकते... हमारे पास तो कोई पॉवर ऑफ अटॉर्नी नहीं है... हम तो उनकी खिलाफत नहीं कर सकते हैं... क्या हमको रात में नहीं बुला सकते थे.'

Advertisement

महिला समर्थक ने सवाल पूछते हुए कहा, 'क्या वो हमको बुला नहीं सकते हैं? क्या वो हमारा यौन शोषण नहीं कर सकते हैं? पूरे गोंडा जिले में उन्होंने किसी के साथ नहीं किया... महिला पहलवान जो इल्जाम लगा रही हैं... वह सरासर गलत है... अगर सांसदजी के खिलाफ राजनीति हो रही है तो इसका परिणाम जरूर आएगा.'

वहीं एक समर्थक ने कहा, 'महिला पहलवान धरना दे नहीं रही हैं, दिलवाया जा रहा है... विपक्षी पार्टियां मिलकर कर रही हैं... यह लोग योगी-मोदी की छवि धूमिल कर रहे हैं... सांसदजी अगर महिला प्रेमी होते तो... महिला पहलवानों की शक्ल देखिए... यहां एक-एक सुंदरियां पड़ी हैं... सांसदजी को क्या कमी पड़ी है... सांसदजी पर लगे सभी आरोप फर्जी है.'

 

Advertisement
Advertisement