scorecardresearch
 

UP निकाय चुनाव में किसी भी पदाधिकारी के फैमिली मेंबर को टिकट नहीं देगी BJP, प्रदेश अध्यक्ष का बयान

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार है. उसके बाद पार्टी पूरी ताकत के साथ उतरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी पदाधिकारी के फैमिली मेंबर को टिकट नहीं देगी. इसमें हर तबके का ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement
X
भूपेंद्र चौधरी. (File Photo)
भूपेंद्र चौधरी. (File Photo)

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि यह समाजवादी पार्टी है, जो जनता के बीच में नहीं जाती, इसलिए चुनाव को लेकर गंभीर नहीं है. हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार है, उसके बाद बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव में उतरेगी. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर कोर्ट का फैसला मंजूर होगा.

Advertisement

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है. पार्टी मेरिट के आधार पर प्रत्याशी का चुनाव होगा. परिवारवाद के खिलाफ पार्टी लंबे समय से रही है. किसी भी पदाधिकारी के परिवार के सदस्य को पार्टी टिकट नहीं देगी, पार्टी हर तबके को मौका देगी और इसके लिए तैयारी पहले से ही चल रही है.

'पार्टी से जुड़े मुद्दों पर बात रखती रही हैं अपर्णा यादव'

अपर्णा यादव के लखनऊ महापौर के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि वह लगातार पार्टी से जुड़े मुद्दों पर अपनी बात रखती रही हैं. पार्टी को जहां भी जरूरत होगी, वैसा निर्णय लिया जाएगा. हमारे यहां हर व्यक्ति अपनी बात रखने को स्वतंत्र है.

वहीं, धर्म सिंह सैनी की जॉइनिंग न हो पाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में परिस्थितियां बदलती रहती हैं. पार्टी में आने के लिए कोई भी स्वतंत्र है. समय आने पर यह चीजें भी हो जाएंगी. पार्टी की विचारधारा के साथ चलने के लिए सबका स्वागत है.

Advertisement

'जो आए उसका स्वागत'

इसके अलावा छोटे दलों के सपा में शामिल होने को लेकर चौधरी ने कहा कि गठबंधन को लेकर केंद्रीय नेतृत्व फैसला करता है. बीजेपी के रास्ते सबके लिए खुले हैं. पार्टी गठबंधन में सबको साथ लेकर चलती है, जो आए उसका स्वागत है.

इसी के साथ खतौली और मैनपुरी की हार पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने समीक्षा की है. हम निकाय चुनाव में पूरी ताकत से अपनी गलतियों को सुधारेंगे. शिवपाल सिंह यादव पहले से ही सपा में रहे हैं तो उनको लेकर भारतीय जनता पार्टी को कोई खतरा नहीं है.

Advertisement
Advertisement