उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं. इस उपलक्ष्य में बीजेपी ने 24 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रदेशभर में विभिन्न जिला स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन की तैयारी की है. योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को पहली बार यूपी के मुख्यमंत्री के पद के लिए शपथ ली थी. दूसरी बार योगी ने 25 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
कार्यक्रमों के लिए बीजेपी ने क्या बनाई है योजना?
बीजेपी के अनुसार, जिला स्तरीय कार्यक्रमों में गांवों के विकास, किसानों, महिलाओं और युवाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं को प्रमुख तौर से प्रचारित किया जाएगा. इसके साथ ही, सरकार की अपराध और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर भी चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'ऐसी कार्रवाई करूंगा कि 7 पुश्तें याद रखेंगी', CM योगी का भ्रष्ट अधिकारियों को अल्टीमेटम
प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने कहा है कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा तय की गई कार्ययोजना के तहत बीजेपी सरकार के 8 साल संदेश के साथ जनता के बीच पहुंचेगी.
24 मार्च से 14 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रमों के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जिला स्तरीय लाभार्थी मेला और विकास सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. वहीं, ग्राम परिषद स्तर पर बीजेपी महिला मोर्चा महिलाओं के साथ संवाद करेंगी और उनकी समस्याओं को समझेंगी.
यह भी पढ़ें: कम नहीं हो रहीं IAS अभिषेक प्रकाश की मुश्किलें, CM योगी ने संपत्ति की विजिलेंस जांच का दिया आदेश
14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा. साथ ही बीजेपी सरकार द्वारा जो सामाजिक न्याय और सामाजिक समरसता को लेकर किए काम की चर्चा की जाएगी.