scorecardresearch
 

कानपुर: बीजेपी पार्षद के पति ने किया सरेंडर, दवा व्यापारी के साथ मारपीट का है आरोप

कानपुर में दवा व्यापारी के साथ मारपीट करने के मामले में बीजेपी पार्षद के पति ने अपने पांच साथियों के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. बीजेपी पार्षद कमिश्नर से मामले की शिकायत कर रही थीं. तभी छह दिन से फरार चल रहे उनके पति सरेंडर करने पहुंच गए.

Advertisement
X
बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला
बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीजेपी पार्षद के पति ने अपने पांच साथियों के साथ पुलिस के सामने सरेंडर किया. उस पर दवा व्यापारी के साथ मारपीट करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि छह दिन पहले पार्षद के पति ने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी ओवरटेक करने पर व्यापारी को बुरी तरह पीटा था. 

Advertisement

मामला कानपुर के रायपुरवा थाने का है. 23 सितंबर की रात गाड़ी ओवरटेक करने पर बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला और मेडिकल व्यापारी अमोल दीप सिंह के बीच विवाद हो गया था. आरोप है कि इसके बाद पार्षद के पति ने पांच साथियों के साथ मिलकर इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी आंख बाहर निकल आई थी. इसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया था. 

बीजेपी पार्षद ने पुलिस पर लगाए आरोप

इस मामले को लेकर बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला पार्टी नेताओं के साथ जॉइन्ट पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचीं. उन्होंने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. कहा कि पुलिस उनका पक्ष नहीं सुन रही है. उनके पति पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया. जबकि उस रात पति के साथ मारपीट कर उनके साथ भी छेड़खानी की गई थी. 

Advertisement

आरोपियों के साथ पहुंची वकीलों की टीम

सौम्या शुक्ला ने आगे कहा कि व्यापारी की आंख में चोट कैसे लगी, इसकी जांच की जानी चाहिए. झगड़े के बाद जब दवा व्यापारी रायपुरवा थाने में थे, उस समय उनके आंख में कोई चोट नहीं थी. उन्होंने इसका एक वीडियो भी दिखाया. महिला पार्षद कमिश्नर से शिकायत कर ही रही थीं. तभी छह दिन से फरार चल रहे उनके पति अंकित शुक्ला और उनके पांचों साथी पुलिस के सामने सरेंडर करने पहुंच गए. उनके साथ वकीलों की भी टीम आई. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

निष्पक्षता से मामले की जांच जारी- पुलिस

इस मामले में पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि दोनों पक्ष उनसे मिलने आए थे. पुलिस पूरी निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर मामले की जांच की जा कर रही है. 

बता दें कि 23 सितंबर को दवा व्यापारी आमोल दीप सिंह और पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला के बीच गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर मारपीट हुई थी. इसके बाद सिख समुदाय और व्यापार मंडल ने आरोपियों के खिलाफ कई जगह प्रदर्शन किया था.

वहीं, पार्षद की तरफ से ब्राह्मण सभा और बीजेपी के पार्षदों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उनकी तरफ से एफआईआर नहीं लिखी जा रही है. इस पर पुलिस ने पहले आरोपियों के सरेंडर करने की बात कही थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement