यूपी के बांदा में इन दिनों खाद के लिए मारामारी चल रही है. इस बीच मंडी समिति से खाद को एंबुलेंस में लादकर ले जाने का एक वीडियो सामने आया है. यह अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. किसानों का आरोप है कि एंबुलेंस की आड़ में खाद की कालाबाजारी की जा रही है. वहीं, एडीएम खुद मौके पर पहुंचकर केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
मामला, जिला मुख्यालय मंडी समिति का है. यहां गुरुवार को यूरिया खाद बांटी जा रही थी. इसी दौरान एक एंबुलेंस में खाद डालकर ले जाया जा रहा था. वहां मौजूद किसी किसान ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद मौके पर जांच करने खुद एडीएम (ADM) पहुंच गए. इस दौरान कई किसानों ने खाद दिलाए जाने की मांग एडीएम से की.
यहां देखें वीडियो...
किसान बोले- जिसकी सेटिंग बन जाती है, उसे मिलती है खाद
केंद्र प्रभारी ने एडीएम को बताया कि खाद किसान को दी गई है. वो किस साधन ले जाता है, इसका उसे पता नहीं है. मगर, किसानों का आरोप है कि यहां से खाद की कालाबाजारी की जाती है. जिसकी सेटिंग बन जाती है, उसे खाद मिल जाती है. हम लोग सुबह से लाइन में लगे हैं. मगर, अभी तक खाद नहीं मिल पाई है.
मामले में बांदा के वित्त राजस्व विभाग के एडीएम उमाकांत त्रिपाठी ने बताया, "खाद केंद्र के कर्मचारी के मुताबिक, किसानों को खाद दी गई है. वही लोग खाद लेकर गए होंगे. मगर, एंबुलेंस से खाद ले जाने का मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. मैं इसकी जांच करा रहा हूं. जितने भी खरीददार हैं, उनसे बात करके ही साफ हो पाएगा कि एंबुलेंस में खाद कौन ले गया. फिलहाल, जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी."