उत्तर प्रदेश के बलिया से हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां खेजूरी में अंधविश्वास के चलते पति-पत्नी की जान चली गई. मासूमपुर गांव में बीते 9 फरवरी को एक दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो तांत्रिक भी शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी अखिलेश चौरसिया को शक था कि मृतक पति-पत्नी ने तंत्र-मंत्र के जरिए उसके माता-पिता की मौत करवाई थी. उसके माता-पिता की 2009 में मृत्यु हुई थी, जिसके बाद से वह इसी सोच में था कि यही दंपति इसके पीछे जिम्मेदार है. बदला लेने के लिए उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
पति-पत्नी की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार
पुलिस जांच में सामने आया कि अखिलेश पहले भी एक दोहरे हत्याकांड में शामिल था. कुछ समय पहले वह जमानत पर जेल से छूटा था और बाहर आते ही उसने फिर से यह वारदात कर डाली. इस हत्याकांड को अंजाम देने में अखिलेश के एक साथी और दो तांत्रिकों शामिल किया. जो उसे भड़काते रहे कि तंत्र-मंत्र के कारण ही उसके माता-पिता की मौत हुई थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस गहराई से मामले की जांच में जुटी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की गहन जांच की गई और सबूतों के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. यह घटना समाज में व्याप्त अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र की कुरीतियों को दर्शाती है, जिनकी वजह से आए दिन निर्दोष लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.