उत्तर प्रदेश के कानपुर में दीपावली की रात एक भतीजे ने पिता के साथ मिलकर चाचा को चाकू गोदकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिजन के शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हत्या में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
घटना सजेती थाने के कोहरा गांव की है. यहां के रहने वाले 65 साल के राजेंद्र सिंह दिवाली की रात अपने दरवाजे पर बैठे थे. तभी उनके पड़ोस में रहने वाले अवधेश सिंह अपने बेटे राहुल सिंह के साथ उनके पास शिकायत करने आए. उन लोगों ने कहा कि तुम्हारी भैंस मेरे खेत में घुस गई थी. उसको रोकने क्यों नहीं गए.
दिवाली का दिन है लड़ाई मत करो
इस बात पर राजेंद्र ने उनको समझाते हुए कहा कि दिवाली का दिन है लड़ाई मत करो. कभी-कभी तुम्हारी भैंस भी मेरे खेत में आ जाती है, तो क्या करें. इसके बाद दोनों लोगों में बहस होने लगी. इसी बहस के दौरान रिश्ते में भतीजा लगने वाला राहुल इतना नाराज हो गया कि उसने अपने पिता के साथ मिलकर राजेंद्र के साथ मारपीट की.
परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी
फिर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद राहुल और अवधेश मौके से फरार हो गया. आनन-फानन में परिजन घायल राजेंद्र को लेकर कानपुर के हैलट अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई. इसके बाद परिजन घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मामले में एसीपी ने कही ये बात
घाटमपुर के एसीपी दिनेश शुक्ला ने बताया कि खेत में भैंस जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. दोनों पक्ष पड़ोसी हैं. इसी दौरान मृतक राजेंद्र के ऊपर अवधेश और उसके बेटे ने हमला कर दिया. फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में परिजन घायल राजेन्द्र को हॉस्पिटल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई. हत्या के आरोप में अवधेश को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, फरार बेटे की तलाश की जा रही है.