scorecardresearch
 

नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाया, ऐसे खुला खौफनाक हत्या का राज

UP Crime: गाजीपुर में प्रेम संबंध में हत्या का मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पुराने प्रेमी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों ने रॉड से हमला कर युवक की हत्या की. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में लव ट्रायएंगल में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां एक प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी. दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से पूरी वारदात को अंजाम दिया. लड़की ने घुमाने का बहाने से पुराने बॉयफ्रेंड को मिलने बुलाया और कार में बैठा कर हाईवे पर ले गई. फिर नए प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

यह मामला गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र का है. यहां के मनीष यादव और मीनू यादव एक-दूसरे से प्रेम करते थे. लेकिन मीनू उससे तंग आ चुकी थी और उसने मनीष के साथ रिश्ता खत्म कर दिया था. इसके बाद मीनू का राजेश यादव नाम के युवक के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया. लेकिन मनीष उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था. वो उसे ब्लैकमेल कर धमकी देता था. इससे परेशान होकर मीनू ने अपने नए प्रेमी राजेश के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 

रॉड से मारकर की युवक की हत्या 

आरोपी मीनू ने पुलिस को बताया कि मनीष दूसरे शहर में काम करता था. उसे बुलाकर वाराणसी स्टेशन से रिसीव किया फिर कार में घुमाने के बाहने से उसे लेकर गई. उसका नया प्रेमी राजेश ड्राइवर बनकर कार चला रहा था. इसके बाद दोनों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर मारने की कोशिश की. मगर, उसने पीने से मना कर दिया. इसके बाद उन्होंने नंदगंज हाईवे पर पहुंचकर सड़क किनारे गाड़ी रोककर मनीष की रॉड से मार-मार कर हत्या कर दी. 

Advertisement

लोहे की रॉड और नशीला पेय पदार्थ बरामद

इस मामले में एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के धामूपुर हाइवे के पास 28 अगस्त को एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला था. पुलिस को सूचना मिली थी दो लोगों एक युवक की हत्या कर उसके शव को हाईवे के पास फेंककर भाग रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की तुरंत जांच करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. फिर उसकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियो, लोहे की रॉड और नशीला पेय पदार्थ भी बरामद किया. आरोपी ने पूछताछ में अपनी प्रेमिका के शामिल होने की भी बात कहीं. 

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार 

इसके बाद पुलिस ने 29 अगस्त को लड़की को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि मृतक मनीष गाजीपुर के तरांव गांव का रहने वाला था. वहीं, मीनू वैजलपुर जबकि उसका प्रेमी राजेश गोसन्देपुर सल्लारपुर का रहने वाला है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. 


 

Advertisement
Advertisement