उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक महिला का शव फंदे पर लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर मारपीट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. शुरुआती जांच में यह घटना पुलिस आत्महत्या की लग रही है. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.
यह घटना कोतवाली क्षेत्र स्थित बकरा मार्किट की है, यहां रहने वाले वसीम का निकाह 15 साल पूर्व अंजुम के साथ हुआ था. मृतका अंजुम के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका भाई मुंतजिर ने पुलिस से कहा कि जीजा वसीम जिद कर रहा था कि जो दहेज हम अपनी छोटी बहन को दे रहे हैं उसका आधा हिस्सा उसे मिलना चाहिए. वसीम ने सोमवार को फोन कर अंजुम को घर बुला लिया था और देर रात उन्होंने हमें जानकारी दी कि अंजुम ने फांसी लगा ली है.
शादीशुदा महिला का शव फंदे पर लटका मिला
मृतका के भाई मुंतजिर का कहना है कि उनकी छोटी बहन की शादी होने वाली थी, जिसमें कुछ सामान उनके ससुराल वालों को तोहफे के रूप में दिया जा रहा था. जीजा वसीम ने सामान देखकर चिड़ गया और उसमें से आधा हिस्सा मांगने लगा. ऐसा नहीं करने पर अपनी पत्नी अंजुम के साथ मारपीट की और हत्या कर दी.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
इस घटना पर सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एक महिला के फांसी पर लटके होने की सूचना पुलिस को मिली थी. परिजनों ने बताया कि रात करीब डेढ़ से दो बजे के आसपास महिने फांसी गई है. मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है, मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.